डीसीपी (ईस्ट) तेजस्वनी गौतम ने बताया कि 16 जनवरी को जनता कॉलोनी निवासी कैलाश गोयल ने आदर्श नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें बताया कि उसने अपने घर पर 12 दिसंबर 2024 को पंकज थापा नाम का नेपाली नौकर रखा था। 15 जनवरी को उनका परिवार शाम साढ़े 6 बजे विद्याधर नगर में रिश्तेदार के यहां चले गए। लौटे तो 40 लाख के जेवर, सवा लाख रुपए व कीमती सामान चोरी हो चुका था। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद नेपाल निवासी झपट बहादुर, बेटा राजेश बहादुर और कृष्ण बहादुर को गिरफ्तार कर लिया। अन्य साथियों की तलाश के लिए पुलिस टीम को नेपाल बॉर्डर और उत्तराखंड की तरफ भेजा गया है।
इस तरह करते थे वारदात
पुलिस ने बताया कि आरोपी नेपाल के रहने वाले हैं। परिचित के माध्यम से पॉश कॉलोनी में घरों पर काम करते थे। कुछ ही दिन में घर की जानकारी जुटाकर वारदात को अंजाम देते। चोरी करने के बाद माल सहित नेपाल भाग जाते थे।
Hindi News / Jaipur / रिश्तेदार के यहां गया परिवार, पीछे से नौकर पिता-पुत्र की जोड़ी ने उड़ाए 40 लाख के जेवर और कीमती सामान, गिरफ्तार