अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त गुरुशरण राव ने बताया कि चार मई, 2023 को संगीता की शादी संदीप मेजर (28) से हुई थी। शादी के बाद से ही आरोपी दहेज को लेकर मारपीट करने लगा था। विवाद ज्यादा बढ़ने के कारण पति ने पत्नी को काठमाडू छोड़ दिया। उसके बाद जयपुर आकर काम करना शुरू कर दिया।
आरोपी ने दीवाली से पहले पत्नी को भी जयपुर बुला लिया। यहां दस दिसंबर को आरोपी संगीता को बापू नगर से नेमीनगर कॉलोनी स्थित घर पर लेकर आ गया, जहां उसने संगीता की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी शव को कमरे में बंद कर भाग गया। तकनीकी सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी संदीप को वैशाली नगर से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।