जयपुर

NEET UG Result 2023: गांव के दुकानदार का बेटा बनेगा डॉक्टर, कमलेश ने 720 में से 710 अंक किए हासिल

NEET UG Result 2023: केन्द्रीय शिक्षा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित मेडिकल प्रवेश परीक्षा (नीट यूजी) के परीक्षा परिणाम में चौमूं क्षेत्र के छात्र-छात्राओं ने परचम लहराया है।

जयपुरJun 15, 2023 / 04:48 pm

Kamlesh Sharma

NEET UG Result 2023: केन्द्रीय शिक्षा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित मेडिकल प्रवेश परीक्षा (नीट यूजी) के परीक्षा परिणाम में चौमूं क्षेत्र के छात्र-छात्राओं ने परचम लहराया है।

NEET UG Result 2023: केन्द्रीय शिक्षा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित मेडिकल प्रवेश परीक्षा (नीट यूजी) के परीक्षा परिणाम में चौमूं क्षेत्र के छात्र-छात्राओं ने परचम लहराया है। चौमूं निवासी एवं टारगेट कैरियर इंस्टीट्यूट के छात्र कमलेश सैनी पुत्र शैतान माली ने 720 अंक में से 710 अंक प्राप्त ऑल इंडिया में 50वीं रेंक हासिल कर सफलता हासिल की है।

छात्र की सफलता से परिवार व गुरुजनों में खुशी का माहौल बन गया। छात्र के पिता दुकानदार है। छात्र सैनी ने बताया कि वह प्रतिदिन आठ घंटे रोज पढाई करता था। साथ दुकान पर पिता का हाथ भी बंटाया करता है। उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान उसने मोबाइल फोन से परहेज किया है।

यह भी पढ़ें

परीक्षा से पहले पिता की मौत, 27 लाख का कर्जा, चार भाई बहन की पढ़ाई, भयंकर गरीबी में भी टूटी नहीं प्रेरणा…NEET क्रेक कर दी…

इधर, रामपुरा डाबड़ी निवासी निशा कुमावत पुत्र महेंद्र कुमावत ने भी 720 अंक में से 654 अंक प्राप्त कर परिवार का रोशन किया है। छात्रा कुमावत ने बताया कि उसने प्रतिदिन करीब सात से आठ घंटे पढाई की है।

Hindi News / Jaipur / NEET UG Result 2023: गांव के दुकानदार का बेटा बनेगा डॉक्टर, कमलेश ने 720 में से 710 अंक किए हासिल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.