bell-icon-header
जयपुर

11 अगस्त को होगी नीट पीजी परीक्षा 2024, राजस्थान के हजारों मेडिकल परीक्षार्थी परेशान, सामने आई नई समस्या

NEET PG Exam 2024 : नीट पीजी परीक्षा 2024, 11 अगस्त को होने जा रही है। राजस्थान के हजारों मेडिकल परीक्षार्थियों के सामने एक नई समस्या आई है। जिससे मेडिकल परीक्षार्थी परेशान हो गए हैं। परीक्षा एजेंसी ने चॉइस के अनुसार सेंटर नहीं दिए है।

जयपुरAug 04, 2024 / 02:00 pm

Sanjay Kumar Srivastava

NEET PG Exam 2024

NEET PG Exam 2024 : आगामी 11 अगस्त को आयोजित की जाने वाली नीट पीजी परीक्षा -2024 के लिए परीक्षा केंद्रों की दूरियों ने राजस्थान के हजारों मेडिकल छात्रों के लिए एक नई समस्या खड़ी कर दी है। विभिन्न दूर-दराज राज्यों में परीक्षा केंद्र होने के कारण विद्यार्थियों को 500 से 1000 किलोमीटर की लंबी यात्रा कर परीक्षा देने पहुंचना पड़ेगा। इससे छात्रों को मानसिक और शारीरिक, दोनों परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इस संबंध में राजस्थान के मेडिकल छात्रों ने परीक्षा एजेंसी से परीक्षा केंद्र पुन: आवंटित करने की मांग की है।

परीक्षा केंद्र का आवंटन बहुत दूर, परीक्षार्थी परेशान

पीड़ित छात्रों का कहना है कि उन्हें परीक्षा के लिए जो केंद्र आवंटित किए गए हैं, वे बहुत दूर हैं। इसलिए वहां पहुंचने के लिए कई घंटों का समय और अतिरिक्त खर्च भी लग रहा है। विशेष रूप से उन छात्रों के लिए परेशानी अधिक है, जिनके परिवारों की आर्थिक स्थिति कमजोर है और जो लंबी यात्रा करने की क्षमता नहीं रखते हैं।
यह भी पढ़ें –

राशन डीलर्स की हड़ताल से डूंगरपुर के 11.92 लाख उपभोक्ता परेशान, कब मिलेगा गेहूं, कर रहे इंतजार

चॉइस के अनुसार नहीं दिए सेंटर

पीड़ित विद्यार्थियों का कहना है कि आवेदन करते समय परीक्षा एजेंसी ने परीक्षा केंद्र की चॉइस मांगी गई थी। चार विकल्प भी भरे थे लेकिन अधिकतर विद्यार्थियों को पहला, दूसरा और तीसरा विकल्प छोड़कर चौथा विकल्प दिया गया है। पीड़ित छात्रों का कहना है कि अभी सिर्फ जिन राज्यों या शहरों में परीक्षा केंद्र आवंटित किए गए हैं, उनकी ही सूचना दी है। परीक्षा केंद्र कहां होगा, यह आठ अगस्त तक बताया जाएगा।

ऐसे परेशान हो रहे राजस्थान के छात्र

1- जयपुर निवासी आशका जैन का सेंटर दिल्ली आया है। मौसम विभाग ने भी राजस्थान सहित कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर रखा है। ऐसे में परीक्षा केंद्र तक पहुंचना आसान नहीं होगा।
2- गंगानगर निवासी गुंजन अग्रवाल का सेंटर ग्वालियर आवंटित किया है। गुंजन को 800 किलोमीटर की दूरी तय कर परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा।
3- अलवर निवासी उदयसिंह का सेंटर जबलपुर दिया गया है। ऐसे में उन्हें लंबी यात्रा कर परीक्षा देने जाना होगा।
यह भी पढ़ें –

शिक्षा विभाग का नई व्यवस्था, अब राजस्थान के हर स्कूल की बनेगी प्रोफाइल, आदेश जारी

Hindi News / Jaipur / 11 अगस्त को होगी नीट पीजी परीक्षा 2024, राजस्थान के हजारों मेडिकल परीक्षार्थी परेशान, सामने आई नई समस्या

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.