scriptआमेर शिला माता मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ | Patrika News
जयपुर

आमेर शिला माता मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

शारदीय नवरात्रों की शुरआत में ही आमेर शिला माता मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ी। घटस्थापना के साथ ही श्रद्धालु माता के दर्शन करने के लिए लम्बी कतारों में खड़े हैं। यहां दो साल बाद छठ के मेले का आयोजन भी किया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में भक्त नज़र आएंगे वहीं सुरक्षा को देखते हुए इस साल हाथी सवारी भी बंद करा दी गयी है। आमेर में स्थित दुकानों पर भी लोगों की काफी भीड़ देखने को मिली।

जयपुरSep 26, 2022 / 03:59 pm

Santosh Trivedi

Shila Mata Mandir
1/8

शारदीय नवरात्रों की शुरआत में ही आमेर शिला माता मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ी। घटस्थापना के साथ ही शृद्धालु माता के दर्शन करने के लिए लम्बी कतारों में खड़े हैं। यहां दो साल बाद छठ के मेले का आयोजन भी किया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में भक्त नज़र आएंगे वहीं सुरक्षा को देखते हुए इस साल हाथी सवारी भी बंद करा दी गयी है। आमेर में स्थित दुकानों पर भी लोगों की काफी भीड़ देखने को मिली।

photo1664183086.jpeg
2/8

माता के दर्शन के लिए कतार में खड़े लोग

2.jpeg
3/8
1.jpeg
4/8

भारी मात्रा में पुलिस का जाप्ता मंदिर में तैनात

4.jpeg
5/8
3.jpeg
6/8

दुकानों पर सजा माता रानी का चढ़ावा

44.jpeg
7/8

हाथ ऊपर कर श्रद्धालुओं ने लगाई मां को हाजिरी

1
8/8

Hindi News / Photo Gallery / Jaipur / आमेर शिला माता मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.