जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य ओपी मुदगल ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा के लिए जिले भर में 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सीबीएसई की वेबसाइट www.cbseitms.rcil.gov.in पर अभ्यर्थी लॉगिन करके अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के बाद परीक्षा के दौरान उस पर अपने विद्यालय के संस्था प्रधान के हस्ताक्षर व सील लगाकर लाना होगा।
कोविड 19 के नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र के साथ अपनी पहचान व जन्म तारीख को प्रमाणित करने के लिए आधार कार्ड, मूल निवास प्रमाण पत्र, आवास प्रमाण पत्र व जन्म तारीखों को प्रमाणित करने वाला अन्य कोई भी दस्तावेज साथ लाना होगा।