नवनाथ ने पसंदीदा अभिनेताओं जैसे नाना पाटेकर, शर्मिला टैगोर, रजनीकांत, शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित और श्रद्धा कपूर आदि की फिल्में देखकर सीखा। इसके अलावा नवनाथ पढ़ाई की तुलना में कॉलेज में पाठ्येतर गतिविधियों में व्यस्त रहते थे। संगीत के प्रति उनका जुनून अब रंग ला रहा है। नवनाथ को घुड़सवारी करना भी पसंद है। वह दोस्तों के साथ या अकेले लंबी सड़क यात्राएं करना पसंद करते है। उनके इंस्टाग्राम पर 45,000 से ज्यादा रील्स और यूट्यूब पर 23 लाख से ज्यादा व्यूज हैं। नवनाथ जल्दी ही दूसरे नए एल्बम सोंग्स और प्रोजेक्ट रिलीज करेंगे।