उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार 18 वीं राष्ट्रीय जंबूरी प्रदेश के पाली जिले के रोहट में होगा। यह जंबूरी 4 से 10 जनवरी तक आयोजित की जानी है। बैठक में राष्ट्रीय जंबूरी की पूर्व तैयारियों एवं रेलवे से संबंधित विभिन्न सहायता के मद्देनजर विस्तृत विचार विमर्श किया गया। बैठक में पाली, जोधपुर, भगत की कोठी एवं रोहट स्टेशनों पर आने वाले प्रतिभागियों की सहायता के लिए विभिन्न पूछताछ काउंटर, आरक्षण काउंटर, कोच प्लेसमेंट तथा पार्किंग इत्यादि सुविधाओं हेतु विचार विमर्श किया गया।
बैठक में जोधपुर मंडल की मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडे भी उपस्थित रही। उन्होंने राज्य एवं राष्ट्रीय मुख्यालय के पदाधिकारियों को रेलवे के जोधपुर मंडल की ओर से समुचित सुविधाएं मुहैया कराने का आश्वासन दिया। बैठक में कई अधिकारी मौजूद रहे।