वर्तमान में किशनगढ़ से उदयपुर के बीच चार को छह लेन बनाने का काम चल रहा है। यह पूरा होने के बाद जयपुर से उदयपुर के बीच सडक़ की दूरी भी कम हो जाएगी। वर्तमान में सडक़ मार्ग पर जयपुर से उदयपुर के बीच आठ से दस घंटे लग रहे हैं, जिसमें कमी आ जाएगी।
दिल्ली-वड़ोदरा एक्सप्रेस-वे
यह आठ लेन का और पूरी तरह नियंत्रित होगा। इसकी लम्बाई 844 किलोमीटर होगी। इसकी सर्वाधिक लम्बाई राजस्थान में होगी। यहां कुल लम्बाई में से 372 किमी निर्माण होगा। यह हाइवे अलवर, भरतपुर, दौसा, सवाईमाधोपुर, कोटा समेत अन्य जिलों से निकलेगा। इससे दिल्ली और सवाईमाधोपुर की के बीच दूरी 40 किलोमीटर कम हो जाएगी।
यह एक्सप्रेस-वे छह लेन का होगा। कुल 1286 में से 633 किलोमीटर राजस्थान से होकर गुजरेगा। यहां हनुमानगढ़ के संगरिया से निकलेगा और श्रीगंगानगर, बीकानेर, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर होते हुए गुजरात में प्रवेश करेगा। इससे पश्चिमी राजस्थान की गुजरात से दूरी कम हो जाएगी। जालोर समेत अन्य जिलों में निवेश बढ़ेगा, पर्यटन में भी अच्छा होगा।