जयपुर संभाग के अध्यक्ष कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि अधिवेशन राज्य में नई परिवहन नीति लागू करने और राज्य की जनता को सुगम स्वच्छ बस यात्री परिवहन सुविधा वैध बस एवं वैध अनुज्ञा पत्र से कवर्ड बस उपलब्ध हो सके। नेशनलाइजेशन मार्गों को डी नेशनलाइजेशन करके अधिक से अधिक अनुज्ञा पत्र जारी किए जा सके, पड़ोसी राज्यों के समान मोटर वाहन टैक्स का सरलीकरण राज्य में हो। सरकार से इस और पूरा ध्यान दिलाया जाएगा। यह राज्य का एक यात्री बसों का स्वामियों का द्वितीय महाकुंभ होगा। प्रथम अधिवेशन 2 वर्ष पूर्व देवली में आयोजित किया गया था। अब 25 फरवरी को द्वितीय अधिवेशन जयपुर में प्रथम बार आयोजित किया जा रहा है। इसमें राज्य के समस्त बस ऑपरेटर उपस्थित रहेंगे।