14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की सदस्य अंजना पंवार राजस्थान दौरे पर

राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की सदस्य अंजना पंवार 2 फरवरी से 7 फरवरी तक राजस्थान दौरे पर हैं। अंजना गुरुवार को स्थानीय निकाय निदेशालय में कार्मिक विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग, श्रम विभाग, उद्योग विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शहरी विकास विभाग, ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग के साथ ही अनूसूचित जाति और जनजाति विभाग और स्थानीय स्वशासन विभाग के निदेशक के साथ सफाई कर्मचारियों की बैठक लेंगी।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Feb 02, 2022

राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की सदस्य अंजना पंवार राजस्थान दौरे पर

राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की सदस्य अंजना पंवार राजस्थान दौरे पर


कल लेंगी स्थानीय स्वशासन विभाग के साथ सफाई कर्मचारियों के संबंध में बैठक
जयपुर। राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की सदस्य अंजना पंवार 2 फरवरी से 7 फरवरी तक राजस्थान दौरे पर हैं। अंजना गुरुवार को स्थानीय निकाय निदेशालय में कार्मिक विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग, श्रम विभाग, उद्योग विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शहरी विकास विभाग, ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग के साथ ही अनूसूचित जाति और जनजाति विभाग और स्थानीय स्वशासन विभाग के निदेशक के साथ सफाई कर्मचारियों की बैठक लेंगी। इसके बाद शुक्रवार को खाटूश्यामजी के लिए प्रस्थान कर वहां सुबह 10 बजे नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी और सफाई कर्मचारियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करने के बाद 11 बजे सीकर जाएंगी। वहां वे दोपहर 12.30 बजे जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक,नगर परिषद और अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर दोपहर 2 बजे झुंझुनूं के लिए रवाना होंगी। झुंझुनूं में दोपहर के बाद 3.30 बजे से जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक नगर परिषद और अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर वापस जयपुर आएंगी। अंजना पंवार शनिवार और रविवार को जयपुर में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगी और सोमवार को दिल्ली रवाना हो जाएंगी।

यूनियन बजट पर व्याख्यान
जयपुर
भारतीय सीए संस्थान की जयपुर शाखा की ओर से बुधवार को यूनियन बजट पर एक वेबिनार का आयोजन किया गया। जिसमें जयपुर सहित प्रदेश के ७०० से अधिक सीए मेंबर्स ने भाग लिया। इस वेबिनार के मुख्य वक्ता एडवोकेट संजय झंवर और सीए राहुल लखवानी थे और मॉडरेटर जयपुर शाखा के उपाध्यक्ष सीए कुलदीप गुप्ता थे। इसमें जयपुर शाखा अध्यक्ष आकाश बडग़ोती, सचिव सीए अंकित माहेश्वरी और सीए आईसीएआई के काउंसिल मेंबर प्रकाश वर्मा ने भी व्याख्यान दिया।