जयपुर
भारतीय सीए संस्थान की जयपुर शाखा की ओर से बुधवार को यूनियन बजट पर एक वेबिनार का आयोजन किया गया। जिसमें जयपुर सहित प्रदेश के ७०० से अधिक सीए मेंबर्स ने भाग लिया। इस वेबिनार के मुख्य वक्ता एडवोकेट संजय झंवर और सीए राहुल लखवानी थे और मॉडरेटर जयपुर शाखा के उपाध्यक्ष सीए कुलदीप गुप्ता थे। इसमें जयपुर शाखा अध्यक्ष आकाश बडग़ोती, सचिव सीए अंकित माहेश्वरी और सीए आईसीएआई के काउंसिल मेंबर प्रकाश वर्मा ने भी व्याख्यान दिया।