
रीट परीक्षा गड़बड़ी की सीबीआई जांच की मांग पर भाजपा अडिग, अब एससी-एसटी मोर्चा ने किया विरोध-प्रदर्शन
रीट परीक्षा में गड़बड़ी की जांच सीबीआई से कराने को लेकर भाजपा का विरोध—प्रदर्शन जारी है। अब भाजपा के एससी—एसटी मोर्चा ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पर मोर्चा खोला। दोना मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सरकार से परीक्षा को रद्द करके जांच सीबीआई से कराने की मांग की। इस दौरान जयपुर शहर भाजपा अध्यक्ष राघव शर्मा के साथ बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा और अनुसूचित जनजाति मोर्चा से जुड़े पदाधिकारी शामिल हुए।
शहर महामंत्री कुलवंत सिंह और एसटी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष जितेंद्र मीणा ने कहा कि एसओजी के खुलासों से साफ हो गया है कि पेपर आउट कराने में बड़े लोगों का भी हाथ है। गहलोत सरकार इन्हें बचाने में लगी है। ऐसे में परीक्षा की निष्पक्ष जांच जरूरी है, ताकि दोषियों पर कार्रवाई हो सके। इसके लिए जांच के लिए प्रकरण सीबीआई को सौंपा जाए। दोनों नेताओं ने कहा कि जब तक सरकार जांच सीबीआई को नहीं सौंपेगी, तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा।
आपको बता दें कि रीट परीक्षा मामला में सियसी तूफान आया हुआ है। पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के आवास के बाहर भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को 'नाथी का बाड़ा' लिख दिया था। इसके बाद पुलिस ने भाजपा मुख्यालय को घेरा, जिसका उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी सहित कई नेताओं ने मौके पर जाकर विरोध किया। यहीं नहीं राठौड़ ने यहां तक कह डाला कि यह भाजपा का दफ्तर है, नाथी का बाड़ा नहीं। उधर इस पूरे मामले को लेकर 8 फरवरी को भाजपा बड़ा प्रदर्शन करेगी, जिसमें सभी विधायक गांधीजी की मूर्ति के समक्ष बैठकर धरना देंगे
Published on:
04 Feb 2022 03:47 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
