डिमोर्फोस पर प्रभाव का अध्ययन बाकी
अमरीका की जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी की अप्लाइड फिजिक्स लैबोरेटरी में बैठे कंट्रोलर्स टक्कर से पहले डार्ट के कैमरे में डिमोर्फोस को देखकर खुशी से उछल पड़े। वैज्ञानिकों को मिशन की सफलता सुनिश्चित करने में कुछ हफ्ते लगेंगे। अभी सिर्फ स्पेसक्राफ्ट सफलतापूर्वक टकराया है। डिमोर्फोस की दिशा पर टक्कर के प्रभाव का अध्ययन किया जाना है।
मानव जाति के नए युग की शुरुआत
नासा में प्लैनेटरी साइंस की डायरेक्टर डॉ. लोरी ग्लेज का कहना है कि एक बड़ी उपलब्धि हासिल की जा चुकी है। उन्होंने कहा, हम मानव जाति के नए युग की शुरुआत कर रहे हैं। ऐसा युग, जिसमें हम खतरनाक ऐस्टरॉइड की टक्कर से खुद को बचाने की क्षमता रखते हैं। हमारे पास पहले यह क्षमता नहीं थी।