राजस्थान के टोंक जिले के एसपी विकास सांगवान है। ये वही आईपीएस अधिकारी है, जिन्हें जैसलमेर से हनुमानगढ़ तबादला होने पर पुलिसकर्मियों ने अनूठे अंदाज में विदाई थी। विकास सांगवान को दूल्हे की तरह साफा पहनाकर गाजे बाजे के साथ घोड़ी पर बिठाया गया था। उस वक्त इस अनूठी विदाई की खूब चर्चा हुई थी।
IPS Vikas Sangwan Profile story: कौन हैं टोंक के पुलिस अधीक्षक?
विकास सांगवान हरियाणा के रहने वाले है और यूपीएससी 2018 बैंच के आईपीएस अधिकारी है। उनका एसपी के रूप में पहला कार्यकाल जैसलमेर रहा। इसके बाद वो हनुमानगढ़ में पुलिस अधीक्षक रहे। वर्तमान में वे टोंक जिले के पुलिस अधीक्षक है। दो महीने पहले ही विकास सांगवान को टोंक का एसपी बनाया गया है। टोंक जिले में उनके कार्यकाल के दौरान पहली बार ऐसा मामला सामने आया है, जिसकी प्रदेशभर में चर्चा हो रही है। बता दें कि विकास सांगवान एसओजी जयपुर एसपी, एएसपी अजमेर पद पर भी सेवाएं दे चुके हैं। यह भी पढ़ें