scriptRajasthan RAS Strike: क्या राजस्थान में लागू होगा एम्पलाइज प्रोटेक्शन एक्ट? सीएम भजनलाल से मिले RAS अफसर | naresh meena slap case RAS officers will meet Chief Minister Bhajanlal Sharma in CMR | Patrika News
जयपुर

Rajasthan RAS Strike: क्या राजस्थान में लागू होगा एम्पलाइज प्रोटेक्शन एक्ट? सीएम भजनलाल से मिले RAS अफसर

Employees Protection Act: नरेश मीणा की गिरफ्तारी के बाद अब प्रदेशभर के आरएएस अधिकारी एम्पलाइज प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग पर अड़े हुए है। इसको लेकर आज सीएम भजनलाल शर्मा से भी मुलाकात की।

जयपुरNov 15, 2024 / 10:06 am

Anil Prajapat

cm bhajan lal sharma
Naresh Meena Slap Case: जयपुर। राजस्थान के देवली-उनियारा में उपचुनाव वोटिंग के दौरान एसडीएम को थप्पड़ मारने को लेकर मचा बवाल तीसरे दिन भी जारी है। एक ओर समर्थक नरेश मीणा की रिहाई की मांग कर रहे है। वहीं, प्रदेशभर के आरएएस अधिकारी राजस्थान में एम्पलाइज प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग पर अड़े हुए है। आरएएस अधिकारियों की पेन डाउन हड़ताल लगातार दूसरे दिन भी जारी है। आरएएस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात की।
जानकारी के मुताबिक आरएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर खराड़ी, महासचिव नीतू राजेश्वर सहित प्रतिनिधिमंडल आज सुबह सीएमआर पहुंचा। सीएम भजनलाल से मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने राजस्थान में एम्पलाइज प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की। इस दौरान सचिवालय के अधिकारी भी मौजूद रहे।

राजस्थान में एम्पलाइज प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग

दरअसल, देवली उनियारा विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने वोटिंग के दिन एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मारा था। इस घटना से आरएएस अफसरों में आक्रोश व्याप्त है। ऐसे में अब आरएएस अफसर चाहते है कि राजस्थान में एम्पलाइज प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाएं, ताकि ड्यूटी के दौरान असफरों को इस तरह परेशान नहीं होना पड़े, जैसे एसडीएम अमित चौधरी के साथ हुआ।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में SDM थप्पड़ कांड पर बवाल जारी, नरेश मीणा की आज होगी कोर्ट में पेशी, 3 जिलों में सुरक्षा कड़ी

पेन डाउन हड़ताल का आज दूसरा दिन

नरेश मीणा की ओर से एसडीएम को थप्पड़ मारने के बाद आरएएस एसोसिएशन ने पेन डाउन हड़ताल का ऐलान किया था। गुरुवार को आरएएस अधिकारियों ने पेन डाउन हड़ताल कर विरोध जताया था। साथ ही नरेश मीणा को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की थी। मीणा की गिरफ्तारी के बाद भी आरएएस अधिकारियों ने हड़ताल खत्म नहीं की है। बता दें कि आरएएस एसोसिएशन को कई और कर्मचारी संगठन का समर्थन भी मिला है।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan RAS Strike: क्या राजस्थान में लागू होगा एम्पलाइज प्रोटेक्शन एक्ट? सीएम भजनलाल से मिले RAS अफसर

ट्रेंडिंग वीडियो