जयपुर

Naresh Meena : नरेश मीणा थप्पड़ कांड में अब इस विधायक की एंट्री, भजनलाल सरकार को कही ये बात…

विधायक ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर कहा कि यह घटना प्रदेश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। उनका आरोप है कि सरकार इस मामले पर मूकदर्शक बनी हुई है और जनभावनाओं का ध्यान नहीं रख रही है।

जयपुरNov 15, 2024 / 01:45 pm

Manish Chaturvedi

जयपुर। देवली उनियारा विधानसभा उपचुनाव में नरेश मीणा थप्पड़ कांड में सियासत गरमा गई है। अब इस मामले में पीपल्दा विधायक चेतन पटेल ने सरकार पर निशाना साधा है। पटेल ने सरकार और प्रशासन पर कड़ी आलोचना की है। सरकार की विफलता करार देते हुए पुलिस और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। विधायक ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर कहा कि यह घटना प्रदेश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। उनका आरोप है कि सरकार इस मामले पर मूकदर्शक बनी हुई है और जनभावनाओं का ध्यान नहीं रख रही है।
विधायक ने पत्र में लिखा कि प्रशासन पूरी तरह से परिपक्वता से काम नहीं कर पाया और समय रहते मामले का समाधान नहीं हुआ। इसके परिणामस्वरूप समरावता गांव में भय का माहौल है। विधायक का कहना है कि 50 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है। कई घरों के बाहर सामान और वाहन जलाए जाने की खबरें आई हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने घरों में घुसकर युवकों को मारा, जिससे सैकड़ों ग्रामीण घायल हुए हैं। कुछ युवकों ने जान बचाने के लिए तालाब में कूदकर या खेतों में भागकर शरण ली।
विधायक पटेल ने सरकार से अपील की है कि अब निर्दोष लोगों पर कोई गलत कार्रवाई न की जाए और आगजनी में हुए नुकसान की भरपाई की जाए। उनका कहना है कि सरकार को इस गंभीर मामले को हल करने में अधिक सक्रियता दिखानी चाहिए।

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / Naresh Meena : नरेश मीणा थप्पड़ कांड में अब इस विधायक की एंट्री, भजनलाल सरकार को कही ये बात…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.