इन चेहरों को दूसरी बार मिली मोदी कैबिनेट में जगह
जोधपुर से तीसरी बार सांसद चुने गए गजेंद्र सिंह शेखावत को फिर से मोदी कैबिनेट में स्थान मिला है। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में शेखावत जलशक्ति मंत्री थे। अलवर के नवनिर्वाचित सांसद भूपेंद्र यादव भी मोदी कैबिनेट में मंत्री रह चुके हैं। यादव इससे पहले पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय और श्रम और रोजगार मंत्रालय का कार्यभार संभाल चुके हैं। अर्जुन मेघवाल को भी दूसरी बार मोदी कैबिनेट में जगह मिली है। मेघवाल मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में कानून एवं न्याय मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) का कार्यभार संभाल चुके हैं।
शपथग्रहण समारोह के हिस्सा रहे ये पड़ोसी देश
पीएम के शपथ ग्रहण समारोह का हिस्सा देश के पड़ोसी भी रहे। इनमें बांग्लादेश की पीएम, भूटान के राष्ट्राध्यक्ष, मालदीव के राष्ट्रपति, मॉरीशस के राष्ट्रपति और नेपाल के पीएम उपस्थित हुए। इसके अलावा, कई देशों के प्रतिनिधि समारोह में मौजूद रहे।
Rajasthan Politics: राजस्थान में आखिर कमल मुरझा क्यों गया? जानिए BJP की 11 सीटें हारने के कारण
देश के इन सितारों को आमंत्रण
पीएम नरेंद्र मोदी के तीसरे शपथ के दौरान देश के कई सितारे उपस्थित रहे। इनमें साउथ सुपर स्टार रजनीकांत, बॉलीवुड एक्टर शाहरूख खान, अनुपम खेर, अनिल कपूर और उद्योगपति अनंत अंबानी शामिल रहे।