लंबी जद्दोजहद के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टीम का विस्तार हो गया है। कुछ मंत्रियों की छुट्टी हुई है तो कई नए व अनुभवी चेहरों को टीम में शामिल किया गया है। राजस्थान से राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव को भी मोदी की टीम में शामिल किया गया है। यादव को अमित शाह का नजदीकी माना जाता है। यादव ने कई राज्यों में भाजपा की सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाई है।
भूपेंद्र यादव का जन्म 30 जून 1969 को हुआ। अजमेर के रहने वाले यादव ने पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय से विधि स्नातक की डिग्री है। वर्ष 2000 से 2009 तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय महासचिव रहने के बाद 2010 में उन्हें भाजपा का राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया। वर्ष 2012 और 2018 में राज्यसभा सदस्य बने। कानूनी मुद्दों पर अच्छी पकड़ रखने वाले यादव पर अमित शाह पूरा भरोसा रखते हैं।
राजस्थान में मिली थी 164 सीटें 2013 में राजस्थान के विधानसभा चुनाव में यादव की अहम भूमिका रही। यादव ने सह प्रभारी के रूप में चुनाव की रणनीति बनाई और पार्टी को 164 सीटें मिलीं। यादव ने 2014 में झारखंड, 2017 के गुजरात और उत्तर प्रदेश में वॉर रूम की जिम्मेदारी सफलतापूर्वक संभाली थी। राजस्थान में 2013 के चुनाव के बाद दिल्ली में राष्ट्रीय संगठन में जगह मिली। अमित शाह के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहने के दौरान ही यादव को राष्ट्रीय टीम में जगह मिली थी।