पद्मश्री विभूषित काठिया परिवाराचार्य त्रिवेणी धाम के नारायणदास का स्वास्थ्य अत्यधिक गंभीर होने के कारण उन्हें जयपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है उन्हें अभी गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में चिकित्सकों की विशेष निगरानी में रखा गया है। नारायणदास की तबीयत खराब होने के कारण पूरे भक्त समुदाय में चिंता है, उनकी दीर्घायु की कामना के लिए मानसरोवर के प्रजापति विहार स्थित गुरकुल वेदाश्रम में महामंडलेश्वर मनोहरदास के सानिध्य में रामधुनी, रामरक्षास्तोत्र के पाठ व अनुष्ठान किए जा रहे हैं। इसी तरह के अनुष्ठान गलता गेट स्थित मंदिर श्रीकनक बिहारी, रेलवे स्टेशन स्थित मंदिर श्री हनुमान जी, पुरानी बस्ती स्थित बंसीवाले बाबा मंदिर में किए जा रहे हैं व उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की जा रही है।