जयपुर

Rajasthan Bypoll: ‘मेरे भाई ने मेरे साथ धोखा कर दिया’, सांसद हरीश मीना पर नमोनारायण ने लगाया आरोप

राजस्थान उपचुनाव के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नमोनारायण मीना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है।

जयपुरOct 23, 2024 / 11:25 am

Lokendra Sainger

राजस्थान में उपचुनाव को लेकर सियासी पारा बढ़ने लगा है। भाजपा ने 7 विधानसभा सीटों में 6 पर उम्मीदवारों का एलान कर दिया है। वहीं, कांग्रेस किसी भी वक्त अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर सकती है। ऐसे में टिकट वितरण से पहले ही कांग्रेस में बगावती सुर उठने शुरु हो गए है। सांसद हरीश मीना के बड़े भाई नमोनारायण मीना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है। इस वीडियो वे कहते हुए नजर आ रहे है कि ‘मेरे भाई ने मेरे साथ धोखा कर दिया… ‘।

‘चांस मिलता तो इस बार जीत जाता’

वायरल वीडियो में नमोनारायण मीना ने अपने भाई हरीश मीना पर टिकट नहीं मिलने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि ‘मेरे भाई ने मेरे साथ कर दिया, मेरे को चांस मिलता तो मैं इस बार जीत जाता’। यह बात उन्होंने कांग्रेस से बागी होने के नक्शे कदम पर चलते नजर आ रहे नरेश मीना के सामने कही।

विधानसभा चुनाव 2023 में भी मांगा टिकट

यूपीए सरकार में वित्त राज्य मंत्री रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नमोनारायण मीना ने विधानसभा चुनाव 2023 में बामनवास विधानसभा सीट से टिकट की मांग की थी। लेकिन कांग्रेस ने उनकी मांग को दरकिनार करते हुए इंदिरा मीना को टिकट दिया और उन्होंने जीत भी दर्ज की।
यह भी पढ़ें

राजस्थान उपचुनाव लड़ने के लिए मुख्य अभियंता ने छोड़ी नौकरी, इस पार्टी से मिल सकता है टिकट!

दोनों भाईयों ने एक-दूसरे के खिलाफ लड़ा चुनाव

पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के समय हरीश मीना पुलिस महानिदेशक पद से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर भाजपा में शामिल हुए थे। भाजपा ने उन्हें लोकसभा चुनाव-2014 में दौसा सीट से टिकट देकर उनके बड़े भाई नमोनारायण मीना के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारा। जिसमें हरीश मीना ने किरोड़ी लाल मीना और नमोनारायण मीना को हराकर जीत दर्ज की।

कौन है नमोनारायण मीणा

नमो नारायण मीणा भारत सरकार में वित्त राज्य मंत्री रहे। कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के रूप में टोंक-सवाई माधोपुर से सांसद चुने गए थे। 2004 से 2005 तक पर्यावरण और वन मंत्रालय में केंद्रीय राज्य मंत्री के रूप में कैबिनेट में रहे।
यह भी पढ़ें

भाजपा के बाद कांग्रेस भी 2 सीटों पर परिवार में ही बांट सकती है टिकट, ये है संभावित नाम; जानें

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Bypoll: ‘मेरे भाई ने मेरे साथ धोखा कर दिया’, सांसद हरीश मीना पर नमोनारायण ने लगाया आरोप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.