जयपुर

यह कैनवास नहीं… नेम प्लेट है

नेम प्लेट पर अब मांडना और फड़ आर्ट, पेपर मेशी और हैंडमेड पेंटिंग्स भी आ रही नजर
 

जयपुरAug 22, 2018 / 10:09 pm

Aryan Sharma

कैनवास की तरह नेम प्लेट पर हो रही क्रिएटिविटी

जयपुर. घर के बाहर सजी नेम प्लेट अंदर रहने वाले व्यक्ति की सोच का आईना होती है। नेम प्लेट ही होती है, जो घर के अंदर जाते समय सबसे पहले नोटिस होती है, एेसे में नेम प्लेट में डिजाइंस को लेकर बहुत काम हो रहे हैं। नेम प्लेट एक कैनवास की तरह हो गई हैं, जिस पर आप हैंडमेड पेंटिंग्स के अलावा क्राफ्ट वर्क भी देख सकते हैं। इतना ही नहीं, इन दिनों फड़ और मांडना, मधुबनी, वर्ली जैसे ट्रेडिशनल आर्ट भी नेम प्लेट्स पर दिखने लगे हैं।
फैदर पर तैयार हो रही हैं नेम प्लेट
शहर में पीकॉक फैदर पर भी नेम प्लेट तैयार हो रही हैं। आर्टिस्ट अदिति अग्रवाल बताती हैं कि फैदर पर नेम प्लेट न्यू कॉन्सेप्ट है। इसे लोग पसंद भी कर रहे हैं। इसमें पीकॉक फैदर यूज होता है, जिस पर नेम के साथ कुछ पेंटिंग्स भी बनाई जाती हैं। लोग गिफ्ट के तौर पर भी इन्हें पसंद कर रहे हैं। सिर्फ आउटडोर में ही नहीं बल्कि इनडोर में भी इनका यूज किया जा रहा है।
एलईडी में भी क्रिएशन
एलईडी नेम प्लेट पर भी काम हो रहा है। ये काफी कलरफुल होती हैं, इसी के कारण काफी पसंद की जाती हैं। इन प्लेट्स में 3डी इफेक्ट भी देख सकते हैं।
वुडन में क्रिएटिविटी के चांस ज्यादा
नेम प्लेट डिजाइनर मनीष विजयवर्गीय बताते हैं कि फ्लैट कल्चर के बढ़ने से वुडन नेम प्लेट का इस्तेमाल भी बढ़ रहा है। साथ ही वुडन में काफी क्रिएटिविटी करने के चांस भी ज्यादा होते हैं। हम वुडन नेम प्लेट को पेपरमेशी क्राफ्ट से सजाते हैं, जो लॉन्ग लास्टिंग भी होती है। इसके अलावा कई लोग वास्तु को ध्यान में रखते हुए भी नेम प्लेट डिजाइन करवाते हैं। इन दिनों स्टोन की नेम प्लेट्स भी पसंद की जा रही हैं। इनमें एक स्टोन के अंदर दूसरे स्टोन को अटैच किया जाता है। लोग इसमें स्टोन कार्विंग को प्रिफरेंस दे रहे हैं।

Hindi News / Jaipur / यह कैनवास नहीं… नेम प्लेट है

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.