इसके बाद शव को शिनाख्त और पोस्टमार्टम के लिए कावंटिया हॉस्पिटल के मुर्दाघर में भिजवाया। डीसीपी अमित कुमार ने बताया कि महिला की उम्र करीब 40 वर्ष है और उसके बाएं हाथ पर मेहंदी लगी है। जबकि दाहिने हाथ की कलाई पर अंग्रेजी में एसजे लिखा है। महिला की हत्या कहीं दूसरी जगह की गई है और हत्यारे शव यहां पटक गए। मृतका की शिनाख्त के लिए प्रदेश के सभी थाना पुलिस से गुमशुदा होने वाली महिलाओं के संबंध में जानकारी मांगी है।
चादर में लपेटकर लाए थे शव
हत्यारे निवारू से मंगलम सिटी जाने वाली सड़क के किनारे शव को पटक गए थे। शव को एक चादर में लपेटकर लाए थे। शव के नीचे चादर दबी मिली। बैग में कपड़े होने से आशंका जताई गई है कि महिला को झांसा देकर घर से बाहर लाया गया और फिर उसकी हत्या कर शव ठिकाने लगाने के लिए यहां फेंका गया है।