युवाओं के स्टार्टअप ने अपने दम पर जुटाया 900 करोड़ का फंड, एआई पर सबसे ज्यादा काम
सफारी का किराया भी अभी तक तय नहीं
सफारी के उद्घाटन की घोषणा तो दूर अभी तक इसका किराया भी तय नहीं किया गया है। यह भी बताया जा रहा है कि डीएफओ ने रेट लिस्ट बनाकर अरण्य भवन भेजी थी लेकिन उस पर ऑफिशियल मुहर नहीं लगी है। इसके अलावा सफारी के वाहनों के लिए भी कुछ समय पूर्व निविदा निकाली गई थी। उसमें भी गिनी-चुनी फर्म ही शामिल हुई हैं।पर्यटन सीजन में शुरू हों
पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों का कहना है कि दो अक्टूबर से वाइल्ड लाइफ वीक शुरू हो जाएगा। इस महीने में त्योहारी और पर्यटन सीजन भी शुरू हो जाएंगे। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग जयपुर घूमने या त्योहार मनाने आते हैं।ऐसे में जल्द ही टाइगर सफारी शुरू हो जाए तो सैलानियों को घूमने के लिए नया डेस्टिनेशन मिल जाएगा। साथ ही सरकार के राजस्व में भी वृद्धि होगी।