scriptनाहरगढ़ जैविक उद्यान: तारा ने दिया मृत बच्चे को जन्म | Nahargarh Biological Park: Tara gave birth to dead child | Patrika News
जयपुर

नाहरगढ़ जैविक उद्यान: तारा ने दिया मृत बच्चे को जन्म

लॉयन सफारी से झकझोरने वाली खबरवन्य जीव प्रेमियों को लगा गहरा आघात

जयपुरDec 13, 2020 / 01:24 am

Amit Pareek

फाइल फोटो

फाइल फोटो

जयपुर . नाहरगढ़ जैविक उद्यान से फिर झकझोरने वाली खबर सामने आई है। खबर ने वन्य जीव प्रेमियों को भीतर तक हिला दिया है। यहां लॉयन सफारी में प्रवास कर रही शेरनी तारा ने एक मृत बच्चे को जन्म दिया है। जिसने भी इस खबर को सुना उसे गहरा आघात लगा है। हालांकि अभी 72 घंटे तक तारा को निगरानी में रखा जाएगा।
वन्यजीव चिकित्सक अरविंद माथुर ने बताया कि शनिवार सुबह साढे पांच बजे तारा ने एक बच्चे को जन्म दिया। वह जन्म से ही मृत था। उसे स्टील बर्थ कहा जाता है। उन्होंने बताया कि एनक्लोजर में सीसीटीवी कैमरे से शेरनी तारा मॉनिटरिंग की जा रही है। 72 घंटे तक उसकी निगरानी की जाएगी। ऐसा माना जा रहा है कि वह दूसरे बच्चे को भी जन्म दे सकती है। गौरतलब है कि तीन वर्षीय तारा को कई दिन से एन्कलोजर में ही रखा जा रहा है। उसने पहली बार ही बच्चे को जन्म दिया है।

Hindi News / Jaipur / नाहरगढ़ जैविक उद्यान: तारा ने दिया मृत बच्चे को जन्म

ट्रेंडिंग वीडियो