जयपुर

राजस्थान के एसएमएस अस्पताल के डॉक्टर्स का कमाल, नागपुर के शख्स की बढ़ा दी हाइट, रचा इतिहास

सवाईमानसिंह अस्पताल के डॉक्टरों ने नया इतिहास रचा है। गत वर्ष यहां कद बढ़वाने के लिए सर्जरी कराने वाले नागपुर निवासी मुकेश कुमार का कद 5’2 से बढ़कर 5’4 हो गया है। गुरुवार को फॉलोअप के लिए एसएमएस आया तो डॉक्टरों के चेहरे खुशी से खिल उठे।

जयपुरMay 05, 2023 / 09:49 am

Kirti Verma

जयपुर. सवाईमानसिंह अस्पताल के डॉक्टरों ने नया इतिहास रचा है। गत वर्ष यहां कद बढ़वाने के लिए सर्जरी कराने वाले नागपुर निवासी मुकेश कुमार का कद 5’2 से बढ़कर 5’4 हो गया है। गुरुवार को फॉलोअप के लिए एसएमएस आया तो डॉक्टरों के चेहरे खुशी से खिल उठे।

सर्जरी करने वाले एसएमएस अस्पताल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. डी.एस.मीणा ने बताया कि लोगों के बार बार टोकने सेे मुकेश का आत्मविश्वास कम हो गया था। कद छोटा होने के कारण न सिर्फ कार्यस्थल बल्कि दोस्तों में भी वह मजाक का पात्र बन गए थे।

यह भी पढ़ें

देखें वीडियो…पालतू श्वान को डीजे पर नचाकर दी यातना, 3 गिरफ्तार

मुकेश ने बताया कि सर्जरी के बाद उन्हें किसी भी प्रकार के दुुष्प्रभाव का सामना नहीं करना पड़ा । इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा है। हालांकि उसे कुछ दर्द और बेड रेस्ट से भी गुजरना पड़ा। डॉ. मीणा ने बताया कि इस सर्जरी के लिए मरीज का चयन बेहद सावधानी पूर्वक और आवश्यकता होने पर ही किया जाता है।

सर्जरी से पहले की कई काउंसलिंग
डॉ. मीणा ने बताया कि मुकेश की सर्जरी से पहले कई बार परामर्श एवं काउंसलिंग की गई। सर्जरी के बाद चिकित्सक के मार्गदर्शन में हर नियम की कठोरता से पालना करना बेहद जरूरी है। सही तरीके से देखभाल की जाए तो यह लाभदायक साबित हो सकती है। लापरवाही से संक्रमण के साथ दोनों पैरो की लम्बाई कम ज्यादा व टेढ़ा होने का खतरा बना रहता है। गत वर्ष उसकी रशियन तकनीक (लेंदनिंग ओवर नेल) तकनीक से सर्जरी की गई थी।

 

यह भी पढ़ें

Acid Attack : दवा लेने गई थी पत्नी, पति ने फेंक दिया तेजाब

Hindi News / Jaipur / राजस्थान के एसएमएस अस्पताल के डॉक्टर्स का कमाल, नागपुर के शख्स की बढ़ा दी हाइट, रचा इतिहास

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.