22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हनुमान बेनीवाल ने की पीएम मोदी से मुलाकात, नागौर में सैनिक स्कूल की रखी मांग

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ( Hanuman Beniwal ) ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) से शिष्टाचार भेंट की।

less than 1 minute read
Google source verification
Hanuman Beniwal meets pm modi

नई दिल्ली/जयपुर। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ( hanuman beniwal ) ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने नागौर सहित राजस्थान के विभिन्न मुद्दों व मांगों से प्रधानमंत्री को अवगत कराया। साथ ही नागौर संसदीय क्षेत्र में सैनिक स्कूल एवं एक अतिरिक्त केन्द्रीय विद्यालय खोलने की मांग की।

बेनीवाल ने कहा कि नागौर में 50 हजार से ज्यादा पूर्व सैनिक रहते है। यहां के सैकड़ों सैनिकों ने देश की आजादी से लेकर अब तक विभिन्न युद्धों व ऑपरेशनों में देश के लिए शहादत दी है। सांसद हनुमान बेनीवाल के कार्यालय से जारी प्रेस बयान में बताया कि नागौर में एक और केवी स्कूल व सैनिक स्कूल खोलने की मांग पर प्रधानमंत्री ने उन्हें सकारात्मक आश्वासन दिया।

सांसद हनुमान बेनीवाल बोले, आम बजट 2019 पीएम मोदी के विजन को करेगा पूरा

राजस्थान सरकार का बजट आंकड़ों का मायाजाल
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने बुधवार को राजस्थान सरकार द्वारा पेश किए गए बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बजट निराशा से भरा है। उन्होंने कहा कि जिन घोषणाओं कि बजट में बात हुई उनको पूरा कैसे किया जाएगा यह नहीं बताया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि जिन भर्तियों को लेने की बात मुख्यमंत्री ने बजट में कई है उन भर्तियों को पूरा कैसे किया जाएगा यह नहीं बताया। संपूर्ण कर्जमाफी, बेरोजगारी भत्ते सहित जिन वादों और मुद्दों के साथ कांग्रेस ने चुनाव लड़ा, इस बजट में ऐसा कुछ नजर नहीं आया।

Aligarh murder case: हनुमान बेनीवाल ने कहा- मासूमों के साथ रेप करने वाले को हो सरेआम फांसी

मंत्रीमंडल में शामिल होने पर बोले हनुमान बेनीवाल, कौन बनेगा मंत्री यह प्रधानमंत्री का स्वविवेक