इस मामले में चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने तुरंत एक्शन लेते हुए जेएलएन अस्पताल के डॉ. शैलेंद्र लोमरोड़ को सस्पेंड कर दिया है तो वहीं, डॉ. अंकित को एपीओ कर दिया गया। इधर, लापरवाही बरतने वाले डॉक्टरों को सस्पेंड और एपीओ करने के बाद परिजन शव के पोस्टमार्टम के लिए तैयार हुए। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा परिजनों को शव सौंप दिया गया।
यह भी पढ़ें
Jaipur News: बेटे के सामने पत्नी की हत्या कर थाने पहुंचा पति, बोला- मैंने प्रीति को मार दिया है; जानें क्यों…?
सीएमएचओ राकेश कुमावत का कहना है कि ज्वाइंट डायरेक्टर और वो खुद इस मामले की जांच करेंगे। सोमवार को इस मामले की जांच की जाएगा। साथ ही पता लगाया जाएगा कि आखिर जच्चा-बच्चा की मौत कैसे हुई और इसमें किसने लापरवाही बरती है। उसके बाद आगे की कारवाई की जाएगी। यह भी पढ़ें