scriptजयपुर में निगम की कार्रवाई के विरोध में बंद हुई दुकानें | Nagar Nigam Karwayi at parkota market | Patrika News
जयपुर

जयपुर में निगम की कार्रवाई के विरोध में बंद हुई दुकानें

व्यापारियों ने जताया विरोध

जयपुरSep 27, 2017 / 09:13 pm

Ashwani Kumar

nagar nigam
जयपुर। स्मार्ट सिटी के तहत विकास कार्यों का जायजा लेने जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और नगर निगम आयुक्त रवि जैन बुधवार को परकोटा पहुंचे। परकोटा के बाजारों में बरामदों और सड़क तक अतिक्रमण देख निगम आयुक्त ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने निगम दस्ते से कैरिंग चार्ज काटने की बात कही। आयुक्त के जाने के कुछ समय बाद ही निगम अधिकारियों ने बाजारों में कार्रवाई शुरू कर दी। इस पर बाजारों में कई व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर विरोध प्रदर्शन किया।
यह भी पढें : कांग्रेस मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र से शुरू करेगी भाजपा की घेराबंदी


व्यापारियों पर हुए नाराज

किशनपोल बाजार में बरामदों और सड़क तक अतिक्रमण देख निगम आयुक्त ने नाराजगी जाहिर की। इसके बाद निगम की टीम ने वहां कार्रवाई शुरू कर दी। इसका व्यापारियों ने विरोध किया और निगम आयुक्त से कार्रवाई न करने की बात कही। उन्होंने कहा कि किशनपोल बाजार में सबसे ज्यादा अतिक्रमण साइकिल वाले दुकानदार ही करते हैं। निगम दस्ते से उन्होंने कैरिंग चार्ज काटने की बात कही।
यह भी पढें : जयपुर में हुआ नामी मोबाइल कंपनी का कार्यालय सील, नगर निगम की बड़ी कार्रवाई

कार्रवाई का व्यापारियों ने किया विरोध
निगम आयुक्त के जाते ही निगम की टीम ने पहले किशनपोल बाजार में अतिक्रमण करने वाले व्यापारियों पर कार्रवाई की। इसके बाद इन्दिरा बाजार में भी टीम ने कार्रवाई की। यहां पर निगम की टीम और व्यापारियों के बीच तीखी बहस हुई। निगम अधिकारियों का कहना है कि दुकानों के बाहर तक सामान रख लेने की वजह से लोगों को आवाजाही में परेशानी होती है। त्यौहारी सीजन में दिक्कत और बढ़ जाती है।
यह भी पढें : तस्वीरों में देखें कैसा है जयपुर का नया डेस्टिनेशन ‘जैम एंड ज्वैलरी म्यूजियम’

यहां किया निरीक्षण

अजमेरी गेट पहुंचकर फसाड कार्यों का निरीक्षण किया। स्मार्ट रोड के तहत बन रहे अजमेरी गेट का भी जायजा लिया। इसके बाद आयुक्त ने अजमेरी गेट पद मार्ग को देखा। इसको अति शीघ्र शुरू करने की बात कही। इसके बाद राजस्थान स्कूल ऑफ ऑर्ट पहुंचे। यहां चल रहे सौंदर्यीकरण के कार्यों को देखा और काम की गति से संतुष्ट नजर आए। यहां से चांदपोल अनाज मंडी में बनने वाली पार्किंग की लोकेशन भी देखी। किशनपोल बाजार में गंदगी दिखने पर अधिकारियों को फटकार लगाई।

Hindi News / Jaipur / जयपुर में निगम की कार्रवाई के विरोध में बंद हुई दुकानें

ट्रेंडिंग वीडियो