जयपुर। नगर निगम ग्रेटर की सतर्कता शाखा को मंगलवार को बरकत नगर में कार्रवाई करना महंगा पड़ गया। कार्रवाई के विरोध में स्थानीय विधायक कालीचरण सराफ व व्यापारी धरने पर बैठ गए और बाजार बंद करके सड़क जाम कर दी गई। सूचना पर अतिरिक्त आयुक्त प्रवीण कुमार और सतर्कता आयुक्त सेठाराम बंजारा मौके पर पहुंचे। उन्होंने मामले की जांच का आश्वासन दिया, जब जाकर बाजार खुला। सराफ ने बताया कि निगम ने बिना नोटिस दिए बाजार में तोड़फोड़ की थी। कई जगहों पर दुकानों के शेड तोड़ दिए गए, कई जगहों पर सीढ़ियां तोड़ दी गई। गलत तरीके से हुई कार्रवाई का हमने विरोध किया था। मगर अतिरिक्त आयुक्त ने आश्वासन दिया है कि पूरे मामले की जांच कराई जाएगी।