उस समय इस महिला रीना द्विवेदी को राजस्थान की बताया जा रहा था। लेकिन ये महिला राजस्थान नहीं यूपी की रहने वाली हैं और PWD विभाग में कार्यरत हैं। अब रीना द्विवेदी के एक वीडियो ने सोशल मीडिया में सनसनी मचा दी है।
रीना द्विवेदी ने अपना एक डांस वीडियो सोशल मीडिया में शेयर किया है । उनके इस वीडियो को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। VIRAL हुई इस खूबसूरत महिला की तस्वीरें, जानिए जयपुर की बताई जा रही इन PHOTOS की सच्चाई
सोशल मीडिया पर सनसनी बनीं रीना ने अपने इंस्टाग्राम पर भी एक डांस वीडियो शेयर किया है, जिसमें भी वे पीली ड्रेस में नजर आ रही हैं।