जयपुर

19 से 26 मई तक होगा मंसूरी प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

राजधानी जयपुर में मंसूरी प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होगा।

जयपुरMay 16, 2024 / 10:27 pm

Manish Chaturvedi

जयपुर। राजधानी जयपुर में मंसूरी प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होगा। 19 मई से क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू होगी। मंसूरी समाज युवा विकास संस्थान के अध्यक्ष हाजी महबूब बड़ायाल्या की ओर से गुरुवार को लीग में भाग लेने वाली टीमों को यूनिफार्म वितरित की गई और ट्रॉफी का अनावरण किया गया। इस दौरान मंसूरी प्रीमियर लीग के अध्यक्ष हाजी महबूब बड़ायाल्या, चेयरमैन शौकत अली मंसूरी के साथ हाजी अब्दुल लतीफ आरको, हाजी महबूब बड़ायाल्या, हाजी हनीफ मंसूरी, हाजी हमीद सोलंकी, मोहम्मद रमजान भूरिया, अब्दुल गनी तिगाला मौजूद रहे।
चेयरमैन शौकत अली मंसूरी ने बताया कि मंसूरी समाज युवा विकास संसथान के तत्वाधान में आठवीं मन्सूरी प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता 2024 का आयोजन चौगान स्टेडियम स्टेडियम्, जयपुर में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में मन्सूरी समाज के राज्य एवं राज्य के बाहर की लगभग 12 टीमें भाग ले रही है। प्रतियोगिता का आयोजन वर्ष 2013 से लगातार किया जा रहा है। प्रतियोगिता का उद्धघाटन समारोह 19 मई को होगा और समापन 26 मई को होगा। समापन में विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और नगद पुरस्कार दिया जाएगा। प्रत्येक खिलाडी को पुरस्कार देकर सम्मनित किया जाएगा।

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / 19 से 26 मई तक होगा मंसूरी प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.