जयपुर

VIDEO : राजस्थान की सबसे बड़ी गैंगवार, गैंस्टर राजू ठेहट का दिनदहाड़े मर्डर, जानें किस ने ली ज़िम्मेदारी?

उसके साथ ही खड़े एक अन्य को भी गोली मार दी गई और मौके पर ही उसने भी दम तोड़ दिया। इस हत्याकांड की जिम्मेदारी लॉरेंस गु्रप ने ली है। राजू अपने भाई के हॉस्टल के बाहर खड़ा था।

जयपुरDec 03, 2022 / 12:00 pm

JAYANT SHARMA

जयपुर
राजस्थान की सबसे बड़ी गैंगवार के बाद आज सवेरे सीकर जिले मं गैंगस्टर राजू ठेहट को गोली मार दी गई। पांच लाख रुपए के इनामी गैंगस्टर आनंदपाल सिंह के बाद राजस्थान में राजू ठेहट ही राजस्थान का सबसे बड़ा गैंगस्टर था। उस पर और उसकी गैंग पर सीकर समेत कई जिलों में दर्जनों केस दर्ज हैं। कुछ दिन पहले ही वह जेल से छूटा था और बताया जा रहा है कि आज सवेरे उसे गोली मार दी गई। उसके साथ ही खड़े एक अन्य युवक को भी गोली मार दी गई और मौके पर ही उसने भी दम तोड़ दिया। इस हत्याकांड की जिम्मेदारी लॉरेंस गु्रप ने ली है। राजू अपने भाई के हॉस्टल के बाहर खड़ा था।

ये भी पढ़ें: राजस्थान के सबसे खूंखार गैंगस्टर राजू ठेहट का THE END, जानें पूरा घटनाक्रम

भाई के हॉस्टल के बाहर खड़ा था राजू, बेटे से मिलने आए रिश्तेदार की भी मौत
बताया जा रहा है कि राजू ठेहट आज सवेरे अपने बड़े भाई के हॉस्टल के बाहर खड़ा था। इस दौरान एक अन्य व्यक्ति भी अपने बेटे से मिलने के लिए हॉस्टल आया था और वहां पर अंदर जा रही रहा था कि इस दौरान तीन से चार हमलावर आए और लगातार गोलियां बरसा दी। मौके पर ही राजू की मौत हो गई और उसके पास से गुजर रहे एक अन्य व्यक्ति की भी इस गोलीकांड में मौत हो गई।
ये भी पढ़ें: राजस्थान के सबसे खूंखार गैंगस्टर राजू ठेहट का THE END, जानें पूरा घटनाक्रम

लॉरेंस गैंग ने ली जिम्मेदारी
उधर इस हत्याकांड की जिम्मेदारी सोशल मीडिया पर लॉरेंस गैंग ने भी ली है। रोहित गोदारा गैंगस्टर ने अपनी सोशल मीडिया आइ्रडी पर लिखा है कि लॉरेंस गैंग इसकी जिम्मेदारी लेता है। उसमें लिखा गया है कि ये हमारे बड़े भाई आनंदपाल और बलवीर की हत्या में शामिल था इसलिए इसे मार दिया हमने।

Hindi News / Jaipur / VIDEO : राजस्थान की सबसे बड़ी गैंगवार, गैंस्टर राजू ठेहट का दिनदहाड़े मर्डर, जानें किस ने ली ज़िम्मेदारी?

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.