ऐसे की हत्या कि रूह कांप जाए दिमित्री कोरोविन ने पुलिस को बताया कि रुपयों को लेकर उसका ग्रेटा से झगड़ा हो गया था। गुस्से में उसने ग्रेटा का गला दबा कर हत्या कर दी। इसके बाद वह तीन रातों तक उसके शव के साथ सोता रहा। फिर उसने शव को एक सूटकेस में डाल दिया। फिर शहर से तीन सौ किलोमीटर दूर लिपेत्स्क क्षेत्र में फेंक दिया। इस दौरान वह लगातार ग्रेटा के सोशल मीडिया पर तस्वीरें और मैसेज पोस्ट करता रहा, जिससे सबको लगे कि वह जिंदा है। लेकिन एक साल बाद जांच के दौरान रूसी पुलिस को कोरोविन के कुछ वीडियो मिले, जिससे पूरा मामला खुल गया।