जयपुर

अपराधी हुए भयमुक्त, पुलिस बनी तमाशबीन

शिप्रा पथ थाने से 500 मीटर की दूरी पर हत्या कर शव को जलाने की वारदात से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई..

जयपुरJan 11, 2018 / 06:54 pm

rajesh walia

जयपुर।
एशिया में अपराधमुक्त थाने के मामले में नंबर-1 रहे शिप्रा पथ थाने से 500 मीटर की दूरी पर हत्या कर शव को जलाने की वारदात से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। थाने के बाहर बैरिकेटर, मुख्य सड़क पर नाकाबंदी और पुलिस की रात्रि गश्त आखिर किस काम की। शिप्रा पथ थाना इलाके में अरावली मार्ग स्थित हाउसिंग बोर्ड ग्राउंड पर युवक की हत्या कर शव को पूरी तरह से जला दिया गया। सबसे बड़ी बात यह रही है वारदात होने के बाद भी पुलिस को लोगों ने थाने में आकर पूरी घटना के बारे में बताया।

घटना के मौके से पुलिस को मिली कैरोसिन की बोतल…
सूचना मिलते ही थाने का स्टॉफ और पुलिस के आलाअधिकारी घटना का मौका मुआयना करने पहुंचे। मौके पर पहुंची पुलिस और एसएसएल टीम ने साक्ष्य जुटाकर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं मौके से पुलिस को प्लास्टिक की कैरोसिन की बोतल और डंडे भी मिले हैं। मृतक के कपड़ों की तलाशी करने पर पुलिस को जेब में उसका पहचान पत्र मिला। जिसमें उसकी पहचान पश्चिम बंगाल के रहने वाले कमल रॉय (24 ) के रूप में हुई। मृतक कमल पास में ही स्थित श्याम भोजनालय पर काम करता था। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।
नौकरानी मामले की नहीं सुलझी गुत्थी…
बीते साल 4 सितंबर को शिप्रा पथ थाना इलाके के 10-बी स्कीम में रहने वाली नौकरानी 45 वर्षीय सपना चौधरी की चाकू घोंप कर हत्या करने के मामले में पुलिस आज भी बदमाश की पकड़ से दूर है। ऐसे में पुलिस के प्रति जनता में अपराध को कम करने का भरोसा महज दिखावा साबित हो रहा है। डॉग स्कवायड भी फेल पुलिस ने मौके पर डॉग स्कवायड टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाने चाहे लेकिन डॉग दो राउंड कर वापस घटनास्थल पर आकर बैठ गया। घटनास्थल के आसपास रहने वाले लोगों का कहना है कि अलसुबह तीन बजे के आसपास बाइक पर दो से तीन लोग यहां आए थे। अपराध तो होते रहते हैं थाने से महज कुछ मीटर की दूरी पुलिस की रात्रि गश्त होने के बावजूद इतनी बड़ी घटना होने के बाद डीसीपी साउथ योगेश दाधीच ने कहा कि अपराध तो कहीं भी हो सकते हैं इसके लिए कोई चुनौती नहीं है। दाधीच ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह कहा जा सकता है युवक के सिर पर डंडे से कई वार कर उसकी हत्या की गई। इसके बाद पहचान मिटाने के लिए उसे जला दिया गया।

Hindi News / Jaipur / अपराधी हुए भयमुक्त, पुलिस बनी तमाशबीन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.