जयपुर, 30 जुलाई
आमजन के साथ धोखाधड़ी कर उनकी खून पसीने की गाड़ी कमाई हड़पने वाली मल्टी स्टेट क्रेडिट को.ऑपरेटिव सोसायटियों (Multi State Credit Co-operative Societies ) पर कार्यवाही करने के लिए सहकारिता विभाग (cooperative Department) सख्त कदम उठाने की कवायद कर रहा है। विभाग अब ऐसी सोसायटियों के खिलाफ पुलिस और एसओजी में शिकायत दर्ज करवाएगा साथ ही विभाग ने राज्य में 43 मल्टी स्टेट क्रेडिट को.ऑपरेटिव सोसायटियों (Multi State Credit Co-operative Societies )के निरीक्षण के लिए कैलेंडर जारी कर दिया गया है। सहकारी निरीक्षकों को 31 अगस्त तक इन सोसायटियों का निरीक्षण कर 15 सितम्बर 2021 तक विभाग को रिपोर्ट देनी होगी। यह निर्देश सहकारिता विभाग (cooperative Department)के रजिस्ट्रार मुक्तानंद अग्रवाल ने शुक्रवार को सहकार भवन में मल्टी स्टेट क्रेडिट को.ऑपरेटिव सोसायटियों के घोटालों व अनियमिताओं को रोकने के लिए गठित विजिलेंस अथोरिटी की आयोजित बैठक में जारी किए। उन्होंने कहा कि स्टेट क्रेडिट को.ऑपरेटिव सोसायटियों की शिकायतें होने पर विभाग की ओर से जांच की जाएगी और सख्त कार्यवाही भी अमल में लाई जाएगी।
उनका कहना था कि अगर कोई सोसायटी अनरेगुलेटेड स्कीम के तहत पैसा जमा करती है तो उनके खिलाफ पुलिस/एसओजी में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय रजिस्ट्रार से 43 मल्टी स्टेट क्रेडिट को.ऑपरेटिव सोसायटियों के संबंध में समितियों के पंजीयन, पत्रादि एवं उत्तरदायी व्यक्तियों की प्रमाणित प्रति सहित अन्य सूचनाएं प्राप्त होने पर इन सोसायटियों के विरुद्ध बेनिग ऑफ अनरेगुलेटेड डिपॉजिट स्कीम एक्ट.2019 के तहत डेजीगनेटेड कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
राज सहकार पोर्टल पर दर्ज करवाए शिकायत
अग्रवाल ने कहा कि ये सोसायटियों लोगों की गाढ़ी कमाई नहीं लौटा रही हैं, ऐसे में जरूरी है कि आमजन इनकी लोभ लुभावनी स्कीमों और ऊंची ब्याज दर की लालच में ना आए। अपंजीकृत क्रेडिट सोसायटियों से किसी भी प्रकार की जमा एवं निकासी नहीं करे तथा निवेशक धोखाधड़ी का शिकार होने पर तत्काल राज सहकार पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज कराए। बैठक में विशिष्ट शासन सचिव विधि राजेन्द्र शर्मा, उप महानिरीक्षक पुलिस (द्वितीय) एसओजी, अमनदीप सिंह, विशेषाधिकारी सहकारिता महेन्द्र सिंह राघव, अतिरिक्त रजिस्ट्रार बैंकिंग संजय गर्ग सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
Hindi News / Jaipur / मल्टी स्टेट क्रेडिट को.ऑपरेटिव सोसायटियों 1 अगस्त से होगा निरीक्षण