यह भी पढ़ें
पांच दिन बाद भी लापता मुकेश का नहीं लगा सुराग, लोगों ने किया प्रदर्शन
गौरतलब है कि मान्यावास के गोपाल नगर निवासी जगदीश सैनी ने बताया कि उसका भाई मुकेश सैनी (28) अकाउंटेंट का काम करता है। हर दिन की तरह मुकेश 3 नवंबर को सुबह घर से निकला था। करीब साढ़े दस बजे उसने अपने घर पर आखिरी बार फोन पर बात की थी। इसके बाद दोपहर में परिजनों ने मुकेश को फोन किया तो उसका फोन स्विच ऑफ था। दोपहर करीब 12 बजे के बाद मुकेश को कई बार फोन किया गया। लेकिन कॉल बार-बार स्विच ऑफ बता रही थी। शाम तक फोन पर बात नहीं हुई तो परिजन घबरा गए। उसके बाद से ही परिजन अपने स्तर पर मुकेश की तलाश कर रहे हैं। लेकिन, उनका आरोप है कि पुलिस सहयोग नहीं कर रही हैं। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।इनका कहना है: पुलिस ने अपनी ओर से पूरी तरह से प्रयास किया है और मुकेश को ढूंढ निकालने की कोशिश जारी है। अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है। हरिशंकर, एसीपी, मानसरोवर