Digital Payment आजकल काफी Popular हो रहा है। इसके लिए बड़ी संख्या में लोग Google की पेमेंट सर्विस google pay को यूज करते हैं। यह ऐप न सिर्फ आसानी से पैसों से Transaction और payment की सहूलियत देता है, बल्कि यह Users की Safety का भी पूरा ख्याल रखता है। Google Pay का इस्तेमाल यूजर अपने बैंक अकाउंट को लिंक करके कर सकते हैं। इसकी खास बात है कि इसमें आप एक से ज्यादा बैंक अकाउंट को लिंक कर सकते हैं। यह पेमेंट सर्विस UPI पर आधारित है।
अगर आप उन यूजर्स में से हैं जिनके पास एक से ज्यादा बैंक अकाउंट हैं और इनका आप रेग्युलर इस्तेमाल करते हैं, तो गूगल पे से इसे लिंक करना आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। यहां हम आपको कुछ आसान स्टेप्स के बारे में बता रहें हैं, जिन्हें फॉलो करते हुए आप गूगल पे से अपने कई बैंक अकाउंट्स को लिंक कर सकते हैं।
ऐसे लिंक करें बैंक अकाउंट
– गूगल पे ऐप को ओपन करें।
– ऐप ओपन के बाद ऊपर दाईं तरफ दिए गए तीन लाइन पर टैप करें।
– यहां दिए गए गए सेटिंग्स ऑप्शन पर टैप कर ‘Payment Methods’ में जाएं।
– पेमेंट मेथड्स में जाकर ऐड बैंक अकाउंट पर टैप करें।
यहां दिए गए बैंक की लिस्ट में से अपने बैंक को चुनें।
– गूगल पे ऐप को ओपन करें।
– ऐप ओपन के बाद ऊपर दाईं तरफ दिए गए तीन लाइन पर टैप करें।
– यहां दिए गए गए सेटिंग्स ऑप्शन पर टैप कर ‘Payment Methods’ में जाएं।
– पेमेंट मेथड्स में जाकर ऐड बैंक अकाउंट पर टैप करें।
यहां दिए गए बैंक की लिस्ट में से अपने बैंक को चुनें।
– अब यहां बैंक कार्ड नंबर के 6 डिजिट नंबर और एक्सपायरी डेट जैसे डीटेल को एंटर करें।
– इसके बाद ऐप को बैंक डीटेल वेरिफाइ करने दें।
– इसके बाद आपको ‘Create UPI PIN’ को सिलेक्ट करें।
– एसएमएस कोड के जरिए बैंक से लिंक नंबर को वेरिफाइ करें।
– नया UPI पिन ऐड और कन्फर्म करें।
– इसके बाद ऐप को बैंक डीटेल वेरिफाइ करने दें।
– इसके बाद आपको ‘Create UPI PIN’ को सिलेक्ट करें।
– एसएमएस कोड के जरिए बैंक से लिंक नंबर को वेरिफाइ करें।
– नया UPI पिन ऐड और कन्फर्म करें।
यूपीआई पिन एक यूनीक नंबर है जो गूगल पे के जरिए की जाने वाले खरीददारी या पेमेंट को ऑथराइज करता है। जरूरी टिप
गूगल पे ऐप में यूजर अपने मल्टीपल बैंक अकाउंट में से किसी एक को प्राइमरी बैंक अकाउंट के तौर पर सिलेक्ट कर सकते हैं। ऐसा करने से किसी भी पेमेंट रिसीव या करने के लिए यही बैंक अकाउंट बाइ डिफॉल्ट इस्तेमाल होगा। ऐसा करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:
गूगल पे ऐप में यूजर अपने मल्टीपल बैंक अकाउंट में से किसी एक को प्राइमरी बैंक अकाउंट के तौर पर सिलेक्ट कर सकते हैं। ऐसा करने से किसी भी पेमेंट रिसीव या करने के लिए यही बैंक अकाउंट बाइ डिफॉल्ट इस्तेमाल होगा। ऐसा करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:
– सेटिंग्स में जाएं।
– सेटिंग्स ऑप्शन में दिए गए पेमेंट मेथड्स में जाएं।
– उस अकाउंट को सिलेक्ट करें जिसे आप प्राइमरी के तौर पर यूज करना चाहते हैं।
– इसके बाद ‘Select as primary account’ को सिलेक्ट करें।
– सेटिंग्स ऑप्शन में दिए गए पेमेंट मेथड्स में जाएं।
– उस अकाउंट को सिलेक्ट करें जिसे आप प्राइमरी के तौर पर यूज करना चाहते हैं।
– इसके बाद ‘Select as primary account’ को सिलेक्ट करें।