– गूगल पे ऐप को ओपन करें।
– ऐप ओपन के बाद ऊपर दाईं तरफ दिए गए तीन लाइन पर टैप करें।
– यहां दिए गए गए सेटिंग्स ऑप्शन पर टैप कर ‘Payment Methods’ में जाएं।
– पेमेंट मेथड्स में जाकर ऐड बैंक अकाउंट पर टैप करें।
यहां दिए गए बैंक की लिस्ट में से अपने बैंक को चुनें।
– इसके बाद ऐप को बैंक डीटेल वेरिफाइ करने दें।
– इसके बाद आपको ‘Create UPI PIN’ को सिलेक्ट करें।
– एसएमएस कोड के जरिए बैंक से लिंक नंबर को वेरिफाइ करें।
– नया UPI पिन ऐड और कन्फर्म करें।
गूगल पे ऐप में यूजर अपने मल्टीपल बैंक अकाउंट में से किसी एक को प्राइमरी बैंक अकाउंट के तौर पर सिलेक्ट कर सकते हैं। ऐसा करने से किसी भी पेमेंट रिसीव या करने के लिए यही बैंक अकाउंट बाइ डिफॉल्ट इस्तेमाल होगा। ऐसा करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:
– सेटिंग्स ऑप्शन में दिए गए पेमेंट मेथड्स में जाएं।
– उस अकाउंट को सिलेक्ट करें जिसे आप प्राइमरी के तौर पर यूज करना चाहते हैं।
– इसके बाद ‘Select as primary account’ को सिलेक्ट करें।