केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंस के जरिए रिंग रोड का लोकार्पण करेंगे। सांसद रामचरण बोहरा रिंग रोड टोल प्लाजा पर प्रतीकात्मक शुरुआत करेंगे। पूर्व मंत्री यूनुस खान, एनएचएआइ के सीजीएम एमके जैन भी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में राज्य सरकार की दूरी दिख सकती है। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राज्य सरकार के किसी भी जनप्रतिनिधि का नाम सामने नहीं आया है।
यह हिस्सा खुलेगा
उद्घाटन के बाद अजमेर रोड से टोंक रोड के बीच 27 किमी रिंग रोड को जनता के लिए खोल दिया जाएगा। हालांकि टोंक रोड से आगरा रोड तक यातायात नहीं निकल सकेगा। डीपीएस स्कूल अजमेर रोड के पास शुरू हो रही रिंग रोड पर पहले टोल टैक्स लगाया गया है। लेकिन 27 किमी की दूरी के लिए टोल टैक्स नहीं लिया जाएगा। पूरी रोड बनने के बाद ही वाहन चालकों से टोल टैक्स लिया जाएगा।
मिलेगी बड़ी राहत
रिंग शुरू होने के बाद शहर को बड़ी राहत मिलेगी। इस रूट पर घनी आबादी के बीच अभी टोंक रोड से अजमेर रोड के लिए भारी वाहनों का संचालन हो रहा है। रिंग रोड आगरा रोड स्थित बगराना से शुरू हो रही है, 47 किमी तक अजमेर रोड पर मिल रही है। टोंक रोड तक रिंग रोड की दूरी 27 किमी है, शेष 20 किमी पर अभी निर्माण चल रहा है। रिंग रोड बना रहे एनएचएआइ को अप्रेल 2019 तक पूरी रिंग रोड का काम पूरा करना है लेकिन अभी 20 किमी का काम बाकी है। एनएचएआइ का कहना है कि 20 किमी रिंग रोड में 2 रेलवे ओवरब्रिज का काम चल रहा है, इस कारण देर हो रही है। बी-2 बायपास से रोज 25 हजार भारी वाहन गुजरते हैं।
रिंग शुरू होने के बाद शहर को बड़ी राहत मिलेगी। इस रूट पर घनी आबादी के बीच अभी टोंक रोड से अजमेर रोड के लिए भारी वाहनों का संचालन हो रहा है। रिंग रोड आगरा रोड स्थित बगराना से शुरू हो रही है, 47 किमी तक अजमेर रोड पर मिल रही है। टोंक रोड तक रिंग रोड की दूरी 27 किमी है, शेष 20 किमी पर अभी निर्माण चल रहा है। रिंग रोड बना रहे एनएचएआइ को अप्रेल 2019 तक पूरी रिंग रोड का काम पूरा करना है लेकिन अभी 20 किमी का काम बाकी है। एनएचएआइ का कहना है कि 20 किमी रिंग रोड में 2 रेलवे ओवरब्रिज का काम चल रहा है, इस कारण देर हो रही है। बी-2 बायपास से रोज 25 हजार भारी वाहन गुजरते हैं।
लम्बी सड़क, लम्बा इंतजार
24 जून 2011 को कंपनी व जेडीए के बीच हुआ था अनुबंध
21 माह में बननी थी रिंग रोड
30 माह लगे एनएचएआइ को ट्रांसफर करने में
360 चौड़ी है परियोजना
200 करोड़ भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से जेडीए को मिले
90 मीटर रिंग रोड और इसके दोनों ओर 135-135 का डवलपमेंट कॉरिडोर है। इसमें आवासीय, कॉमर्शियल योजना सृजित की गई है।
47 किमी कुल लम्बाई
810 करोड़ प्रोजेक्ट की लागत
27 किमी का उद्घाटन होगा
19.4 किमी अप्रेल तक का समय
02 रेलवे ओवरब्रिज, आगरा रोड से टोंक रोड के बीच है, एक आवेरब्रिज द्रव्यवती नदी के ऊपर है
20 छोटे ब्रिज
02 टोल प्लाजा
02 ओवरब्रिज
एनएचएआइ के पास यों गया प्रोजेक्ट
रिंग रोड परियोजना 11 अगस्त 2017 को तत्कालीन भाजपा सरकार से भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) के पास स्थानांतरित कर दी गई। इसके लिए मंत्री की मौजूदगी में जयपुर विकास प्राधिकरण और एनएचएआइ के बीच एमओयू हुआ। पूर्व कंपनी ने बैंकों से लोन लिया था। बैंकों ने कंपनी से 221 करोड़ रुपए मांगे थे जबकि सेटलमेंट कमेटी ने कंपनी का 197 करोड़ रुपए का ही क्लेम पास किया था। ऐसे में 24 करोड़ रुपए का भार सीधे कंपनी पर आ गया था लेकिन सरकार के दखल के बाद यह राशि कम कर दी गई।
रिंग रोड परियोजना 11 अगस्त 2017 को तत्कालीन भाजपा सरकार से भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) के पास स्थानांतरित कर दी गई। इसके लिए मंत्री की मौजूदगी में जयपुर विकास प्राधिकरण और एनएचएआइ के बीच एमओयू हुआ। पूर्व कंपनी ने बैंकों से लोन लिया था। बैंकों ने कंपनी से 221 करोड़ रुपए मांगे थे जबकि सेटलमेंट कमेटी ने कंपनी का 197 करोड़ रुपए का ही क्लेम पास किया था। ऐसे में 24 करोड़ रुपए का भार सीधे कंपनी पर आ गया था लेकिन सरकार के दखल के बाद यह राशि कम कर दी गई।
यों सुलझा विवाद
संबंतधत: दो कंपनियों के बीच विवाद हुआ तो प्रयासों के बाद आखिर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कमान संभाली और केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से संपर्क साधा। उन्होंने एनएचएआइ को ट्रांसफर करने के लिए कहा। इसके बाद कंपनी को बाहर कर दिया गया।
संबंतधत: दो कंपनियों के बीच विवाद हुआ तो प्रयासों के बाद आखिर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कमान संभाली और केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से संपर्क साधा। उन्होंने एनएचएआइ को ट्रांसफर करने के लिए कहा। इसके बाद कंपनी को बाहर कर दिया गया।
वीडियो कांफ्रेंस के जरिए होगा उद्घाटन
केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंस के जरिए रिंग रोड का लोकार्पण (Jaipur ring road project Inauguration) करेंगे। प्रोजेक्ट संबंधी जानकारी दिल्ली भेज दी गई है, वहां कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है।
अजय विश्नोई, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, रिंग रोड
केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंस के जरिए रिंग रोड का लोकार्पण (Jaipur ring road project Inauguration) करेंगे। प्रोजेक्ट संबंधी जानकारी दिल्ली भेज दी गई है, वहां कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है।
अजय विश्नोई, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, रिंग रोड