
जयपुर। सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम कुमार दक ने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य है कि किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिले और उन्हें खरीद केंद्रों पर किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अप्रैल माह से शुरू होने वाली सरसों-चना खरीद की सभी तैयारियां सुचारू रूप से पूरी की जाएं।
सहकारिता विभाग की प्रमुख शासन सचिव और रजिस्ट्रार मंजू राजपाल ने कहा कि खरीद प्रक्रिया 10 अप्रैल से शुरू करने के लिए समय पर सभी तैयारियां पूरी की जाएं।
राजफेड के प्रबंध निदेशक टीकमचंद बोहरा ने बताया कि सभी तैयारियां समयबद्ध रूप से पूरी कर ली जाएंगी। बैठक में संयुक्त शासन सचिव दिनेश कुमार जांगिड़ सहित राजफेड के अधिकारी मौजूद रहे। साथ ही समस्त खंडीय अतिरिक्त रजिस्ट्रार, उप रजिस्ट्रार और राजफेड के क्षेत्रीय अधिकारी वीसी के माध्यम से बैठक में शामिल हुए।
Updated on:
19 Mar 2025 06:58 pm
Published on:
19 Mar 2025 06:55 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
