
राज्यवर्धन का गहलोत सरकार पर निशाना, बोले, इनकी एक ही योजना, कुर्सी बचाने के लिए लड़ाई छिड़ी हुई है
जयपुर। सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने सोमवार को गहलोत सरकार पर निशाना साधा। राठौड़ ने कहा 'प्रदेश में एक ही योजना है, कुर्सी बचाओ योजना। कुर्सी बचाओ योजना में कांग्रेस में लड़ाई छिड़ी हुई है, जो शर्म की बात है। ये न दिल्ली में हल होने वाली है न राजस्थान में हल होने वाली है। गहलोत बोल रहे है शॉर्टआउट होने वाला है, यह शॉर्टआउट राजस्थान की जनता करेगी।'
कांग्रेस आलाकमान पर निशाना साधते हुए राज्यवर्धन ने कहा कि मां, बेटी और भाई की लड़ाई पहले सुलझा लें। कांग्रेस सरकार में हर जगह सत्ता की लड़ाई है, कोई अनुशासन नहीं है। राज्यवर्धन ने केन्द्र सरकार को लेकर कहा कि पिछले 9 वर्षों में भारत प्रगती पर है, मोदी सरकार की 300 योजनाओं का 27 लाख करोड़ रुपया आम जनता तक पहुंच रहा है। राजस्थान में जो योजनाएं आम जनता तक पहुंच रही है, वे केन्द्र सरकार की है।
जल जीवन मिशन में काम हुआ
राज्यवर्धन ने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री कितना भी चाह ले, लेकिन प्रधानमंत्री का जनता से जुड़ाव नहीं रोक पाएंगे। पीएम हर राज्य में जाते हैं, प्रवास पर रहते हैं। पीएम का जनता से जुड़ाव है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने राजस्थान जैसे प्रदेश में जल जीवन मिशन को रोकने की कोशिश की। फिर भी जल जीवन मिशन में काम हुआ है।
Published on:
29 May 2023 07:54 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
