
जयपुर। प्रदेश भाजपा में भले ही एकजुटता के दावे किए जा रहे हों लेकिन संगठन के नेताओं में अंदरखाने गुटबाजी और खींचतान बरकरार है। गुटबाजी और खींचतान के बीच पार्टी के राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ नेता किरोड़ी लाल मीणा एक बार फिर एकला चलो की राह पर हैं। पूर्व में कई बार अपने स्तर पर कई मुद्दों को उठा चुके किरोड़ी लाल मीणा एक बार फिर संगठन से इतर अपने स्तर पर ही कई मुद्दों को उठा रहे हैं जो सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
हाल ही में पेपर लीक मामले को लेकर जहां सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने अपने स्तर पर इस मामले को उठाया था और भाजपा मुख्यालय के बजाए किसी अन्य स्थान पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे तो वहीं सोमवार को भी किरोडी लाल लाल मीणा ने सवाई माधोपुर में अवैध खनन के खिलाफ अपने समर्थकों के साथ धरना दिया था।
इसके अलावा राहुल गांधी की ओर से प्रदेश में निकाली गई भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भी भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों को लेकर किरोड़ी लाल मीणा सुरक्षा एजेंसियों को चकमा देकर राहुल गांधी के टेंट में धरने पर बैठ गए थे, जिसके बाद सरकार के मंत्रियों से भी उनकी वार्ता हुई थी।किरोड़ी लाल मीणा की ओर से लगातार एकला चलो की मुहिम को लेकर भाजपा के सियासी गलियारों में भी अंदर खाने नाराजगी जाहिर की जा रही है।
पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने नेताओं को लगाई थी फटकार
इससे पहले प्रदेश भाजपा के कई नेताओं की ओर से अलग-अलग आंदोलन करने और अलग-अलग यात्राएं निकालने को लेकर केंद्रीय नेतृत्व ने भी नेताओं को फटकार लगाई थी और संगठन की बिना इजाजत किसी भी तरह के आयोजन करने और धरने प्रदर्शन नहीं करने के निर्देश सख्ती के साथ दिए गए थे।
साथ ही यह भी निर्देश दिए गए थे कि जो भी आंदोलन और धरने प्रदर्शन होंगे पार्टी के मंच से होंगे। आलाकमान की सख्ती का असर यह हुआ की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की ओर से निकाली जा रही देव दर्शन यात्रा रोकनी पड़ी तो वहीं प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सतीश पूनिया की ओर से भी अपने स्तर पर किए जा रहे दौरे रद्द करने पड़े थे। भाजपा आलाकमान की सख्ती के बाद सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने भी कुछ दिनों के लिए अपने स्तर पर किए जाने वाले कार्यक्रम रद्द कर दिए थे लेकिन एक बार फिर से सांसद किरोड़ी लाल मीणा एकला चलो की राह पर चल चुके हैं।
इसलिए भी एकला चलो की राह पर
सूत्रों की मानें तो सांसद किरोड़ी लाल मीणा की ओर से एकला चलो की राह पर चलने की एक वजह यह भी बताई जा रही है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में जल्द ही फेरबदल होने वाला है। सांसद मीणा के समर्थकों की माने तो केंद्रीय मंत्रिमंडल में सांसद मीणा का नंबर आ सकता है। ऐसे में केंद्रीय नेतृत्व का ध्यान आकर्षित करने के लिए मीणा लगातार राजस्थान के मसले उठा रहे हैं। इसके अलावा प्रदेश में 1 साल के बाद विधानसभा चुनाव भी होने हैं, जिसके मद्देनजर किरोड़ी लाल मीणा पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को अपना दमखम दिखा रहे जिससे कि विधानसभा चुनाव के दौरान उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सके।
वीडियो देखेंः- पेपर लीक मामला, सांसद Kirodi Lal Meena का बड़ा बयान | RPSC Paper Leak | Rajasthan Patrika
Published on:
03 Jan 2023 11:57 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
