‘दीया और बाती’ फेम टीवी स्टार दीपिका सिंह का कहना है कि छोटे पर्दे से बड़े पर्दे पर आना कोई कमाल नहीं है, क्योंकि दोनों ही जगह आपको एक्टिंग ही करनी होती है। शनिवार को अपनी अपकमिंग फिल्म ‘टीटू अंबानी’ के प्रमोशन के लिए पत्रिका कार्यालय आई दीपिका ने कहा कि बस टीवी सीरियल में टाइम की अधिकता होती है और यहां सब्जेक्ट को उसके डिमांड के आधार पर बढ़ाया जाता है।
जयपुर•Jun 25, 2022 / 07:45 pm•
Rakhi Hajela
Movie Promotion- लडक़ी भी बन सकती है श्रवण कुमार – दीपिका सिंह
Hindi News / Jaipur / Movie Promotion- लडक़ी भी बन सकती है श्रवण कुमार – दीपिका सिंह