जयपुर

Mousam: मौसम विभाग ने अलर्ट किया जारी, फिर से होगा पलटवार

प्रदेश में एक बार फिर सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ

जयपुरMar 17, 2021 / 02:37 pm

SAVITA VYAS

Mousam: मौसम विभाग ने अलर्ट किया जारी, ​फिर से होगा पलटवार


जयपुर। प्रदेश में एक बार फिर नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से इस सप्ताह मौसम का मिजाज बदला-बदला सा रहेगा। इस बदलाव से कुछ जगहों पर हल्की बारिश के साथ ओलावृष्टि के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग जयपुर केंद्र के मुताबिक आज से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। वहीं गुरुवार को शेखावाटी क्षेत्र और इसके आस-पास के जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं इसके बाद कोटा, उदयपुर, जयपुर, अजमेर, भरतपुर, बीकानेर संभाग के उत्तरी भागों में बारिश हो सकती है।
प्रमुख जगहों का तापमान दर्ज

प्रदेश में मंगलवार को सबसे कम रात का पारा माउंटआबू का 10 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं दिन का सबसे अधिक पारा बाड़मेर का 39.2 डिग्री, जैसलमेर का पारा 38 डिग्री, जोधपुर का 37 डिग्री, फलौदी का 38 डिग्री, चूरू का 36 डिग्री, कोटा का 35.5 डिग्री, वनस्थली का 36.2 डिग्री, जयपुर का पारा 35 डिग्री, सीकर का 34 डिग्री, कोटा का 35.5 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया।

Hindi News / Jaipur / Mousam: मौसम विभाग ने अलर्ट किया जारी, फिर से होगा पलटवार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.