scriptRajasthan News: पुलिस निरीक्षक बने बेटे की वर्दी पर ASI पिता ने लगाए सितारे | Motivational Real Life Story: Son Become Police Inspector So ASI Father Put Stars On His Shoulder In Uniform | Patrika News
जयपुर

Rajasthan News: पुलिस निरीक्षक बने बेटे की वर्दी पर ASI पिता ने लगाए सितारे

एएसआई पिता ने सीआई बने बेटे मुकेश की वर्दी पर सितारे लगाकर गौरवान्वित महसूस किया। यह उनके लिए सबसे अधिक खुशी का पल था।

जयपुरJun 13, 2024 / 02:46 pm

Santosh Trivedi

कालवाड़। तहसील के धानक्या गांव निवासी अन्तर्राष्ट्रीय वुशू खिलाड़ी मुकेश गौरा के राजस्थान पुलिस में उप निरीक्षक से निरीक्षक (सीआई) के पद पर पदोन्नत होने पर जब राजस्थान पुलिस में ही एएसआई के पद पर कार्यरत पिता रणजीत सिंह ने बेटे की वर्दी पर तीन सितारे लगाए उपस्थित लोग और परिजन गौरवान्वित हो उठे।
कालवाड़ तहसील के धानक्या निवासी अन्तर्राष्ट्रीय वुशू खिलाड़ी मुकेश गौरा राजस्थान पुलिस में उप निरीक्षक के पद पर कार्यरत थे और अब निरीक्षक के पद पर पदोन्नत हो गए।

यह भी पढ़ें

राशन कार्ड की ई-केवाईसी के लिए करनी पड़ रही मशक्कत

ऐसे में एएसआई पिता ने सीआई बने बेटे मुकेश की वर्दी पर सितारे लगाकर. गौरवान्वित महसूस किया। यह उनके लिए सबसे अधिक खुशी का पल था।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan News: पुलिस निरीक्षक बने बेटे की वर्दी पर ASI पिता ने लगाए सितारे

ट्रेंडिंग वीडियो