इन क्षेत्र में बढ़ा अवैध खनन खान विभागों के सूत्रों के मुताबिक प्रदेश में बजरी खानें चालू नहीं होने से कई जिलों में बजरी का अवैध खनन तेजी से हो रहा है। यह विभाग की जानकारी में होने के बावजूद सख्त कार्रवाई नहीं हो रही। इसकी वजह स्थानीय पुलिस प्रशासन और खान विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत होना भी है।
– जोधपुरः जोधपुर व आसपास के क्षेत्र में भोपालगढ़, बिलाड़ा, ओसिया में बड़े स्तर पर अवैध खनन हो रहा है। यहां से रोजाना बड़ी संख्या में अवैध बजरी से भरे ट्रोले निकल रहे हैं।
– भीलवाड़ाः भीलवाड़ा तहसील क्षेत्र, कोटड़ी, बिजौलिया, जहाजपुर, मांडल में अवैध रूप से बजरी निकाली जा रही है। – सवाईमाधोपुरः सवाईमाधोपुर तहसील क्षेत्र, चौथ का बरवाड़ा, मलारना डूंगर क्षेत्र में अवैध खनन हो रहा है।
– टोंकः टोंक तहसील क्षेत्र, देवली, निवाई, पीपलू मासी नदी से अवैध खनन कर बजरी जयपुर तक लाई जा रही है। पहाड़ों को कर रहे जमींदोज प्रदेश के अरावली क्षेत्र में अवैध खनन गतिविधियां बढ़ीं हैं। नागौर जिले के ग्राम खाटूकला व आसपास के क्षेत्र में तेजी से अवैध खनन हो रहा है। यहां हाईड्रा मशीन, जेसीबी जनरेटर के साथ कम्प्रेसर मशीन तक लगा लिए जाते हैं। अवैध खनन से पहाड़ जमींदोज हो रहे हैं। फिर भी विभागीय अधिकारी मौन हैं। जयपुर के आसपास बस्सी, गुणावता, कालवाड़, हाथनोदा, बैनाड़ के अलावी सीकर क्षेत्र में नीमकाथाना, भरतपुर, अलवर, धौलपुर सहित तमाम जिलों में अवैध खनन हो रहा है। अरावली क्षेत्र में खानें बंद हैं, लेकिन अवैध खनन जारी है।