– पूर्वी जिलों में भी सर्द होने लगी सुबह जयपुर। गुलाबी नगर जयपुर के मौसम में अब बदलाव आने लगी है। मौसम में बदलाव से सुबह अब सर्द होने लगी है व देर रात को भी ठंड का अहसास होने लगा है। वहीं प्रदेश के पूर्वी जिलों में भी उत्तरी हवाएं चलने से मौसम में सर्दी का अहसास बढ़ रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में प्रदेश में सर्दी का जोर बढ़ेगा। सर्दी का जोर बढ़ने से लोगों को दिनचर्या में बदलाव आएगा। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 10-15 दिनों में प्रदेश में अच्छी-खासी सर्दी का दौर शुरू होने की उम्मीद है।
जानकारी के अनुसार, प्रदेश में अगले एक पखवाड़े में सर्दी की रंगत परवान चढ़ने वाली है। प्रदेश के कई जिलों में अब दिन में पारा सामान्य के आस पास दर्ज होने लगा है। वहीं रात के तापमान में भी गिरावट से गुलाबी सर्दी का असर लोगों को सुबह शाम में महसूस होने लगा है। प्रदेश में शेखावाटी अंचल में गुलाबी सर्दी की रंगत लगातार बढ़ने लगी है और बीती रात अंचल में मौसम का मिजाज माउंट आबू से भी ज्यादा सर्द रहा है। अरब सागर में बने रहे चक्रवाती तंत्र का असर भी प्रदेश के मौसम में दिखाई दे रहा है जिसके चलते आज भी कई जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने का पूर्वानुमान मौसम विभाग जता रहा है।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के उत्तर पूर्व और उत्तरी इलाकों में कम वायुदाब क्षेत्र सक्रिय है। इसके साथ ही प्रदेश में अब पुरवाई हवाएं चलने से पारे में गिरावट दर्ज होने लगी है। हालांकि अब भी पश्चिमी इलाकों में मौसम शुष्क है और दिन में पारा सामान्य से 5-6 डिग्री तक अधिक दर्ज हो रहा है लेकिन अगले एक पखवाड़े में पारे में गिरावट के साथ ही गुलाबी सर्दी की रंगत भी बढ़ने वाली है। ऐसे में दीपोत्सव पर्व तक प्रदेशभर में मौसम का मिजाज सर्द होने की संभावना है।
बीती रात पारे में गिरावट पिछले 24 घंटे में श्रीगंगानगर, संगरिया, फलोदी, बीकानेर, बाड़मेर, पिलानी, करौली जिले में मौसम शुष्क रहा और दिन में पारा 35 डिग्री या उससे ज्यादा दर्ज किया गया। शेखावाटी अंचल समेत कई जिलों में रात के तापमान में हुइ गिरावट से सर्द मौसम का अहसास लोगों को होने लगा है। बीती रात शेखावाटी अंचल में पारे में आई गिरावट ने गुलाबी सर्दी की रंगत को बढ़ा दिया। सीकर जिले में फतेहपुर कस्बा आज 14.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ सबसे सर्द रहा। वहीं माउंटआबू 17.4 और संगरिया में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहा।
गुलाबी नगर में सर्दी की दस्तक आज सवेरे गुलाबी नगर जयपुर के मौसम में भी बदलाव देखने को मिला। राजधानी जयपुर के बाहरी इलाकों में लोगों को आज तड़के सर्दी महसूस हुई। राजधानी जयपुर के खुले इलाकों में भी आज सुबह लोगों को हल्की ठंडक महसूस हुई। बाहरी इलाकों में रहने वाले हल्के गर्म कपड़ों में लिपटे हुए नजर आए। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में विंड पैटर्न में बदलाव व उत्तरी हवाएं चलने से प्रदेश में सर्दी का जोर बढ़ने की संभावना है।