जानकारी के अनुसार, दिन के तापमान में पारा सामान्य से अधिक रहने के कारण फिलहाल प्रदेश में गर्मी तीखे तेवर दिखा रही है। लेकिन अगले तीन दिन पूर्वी राजस्थान में फिर से मौसम के मिजाज में बदलाव होने पर आगामी सप्ताहभर में सुबह शाम में सर्दी का जोर बढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने पूर्वी इलाकों के दस जिलों में अगले तीन दिनों तक अंधड़ और तेज बौछारें गिरने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। जिसके चलते दिन और रात के तापमान में गिरावट होने और गुलाबी सर्दी का जोर बढ़ने की संभावना है।
इन जिलों में अंधड़- बौछारें संभव प्रदेश में इस बार मानसून की अच्छी बारिश से सर्दी के जल्द आगमन की उम्मीदें जगी लेकिन मानसून की विदाई के साथ ही गर्मी ने तीखे तेवर दिखाए। वहीं अब प्रदेश के उत्तर पूर्वी इलाकों में सक्रिय हो रहे कम उंचाई वाले पश्चिमी विक्षोभ के असर से कई जिलों में बादलवाही रहने और बौछारें गिरने पर आगामी दिनों में पारे में नरमी नजर आने वाली है। मौसम विभाग ने आज से अगले तीन दिनों तक बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, चित्तौडगढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, राजसमंद और उदयपुर जिले में तेज रफ्तार से धूलभरी हवाएं चलने और कुछ इलाकों में तेज बौछारें गिरने की संभावना जताई है। प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में पिछले दिनों में दिन के तापमान में आंशिक गिरावट जरूर दर्ज हुई है लेकिन अब भी पारा सामान्य से अधिक रहने पर पश्चिमी क्षेत्र में गर्मी तीखे तेवर दिखा रही है। हालांकि पूर्वी भागों में अब दिन में पारा सामान्य के आस पास दर्ज होने लगा है। पिछले 24 घंटे में जयपुर और कोटा जिले में छितराए इलाकों में गिरी रिमझिम बौछारों से रात के तापमान में गिरावट दर्ज हुई और लोगों को उमस और गर्मी से थोड़ी राहत मिली। वहीं चूरू जिले के सुजानगढ़ में तेज बौछारें गिरी। मौसम विभाग ने आज हाड़ौती, मारवाड़ अंचल में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया है।