जयपुर। राजधानी जयपुर सहित पूरे प्रदेश में मौसम पूरी तरह से साफ हो चुका है। तेज धूप खिलने से लोग गर्मी से परेशान हो रहे हैं। हालांकि सुबह-शाम की हल्की ठंडक लोगों को राहत दे रही है। अलसुबह हल्का सर्द मौसम होने से लोगों को हल्की सर्दी का अहसास हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों में विंड पैटर्न चेंज होने से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। उत्तरी हवाएं चलने से प्रदेश में सर्दी का जोर बढ़ेगा। साथ ही प्रदेश के पूर्वी जिलों के मौसम में भी बदलाव आ रहा है। पूर्वी जिलों में सुबह-शाम लोगों को हल्की ठंडक महसूस हो रही है। वहीं प्रदेश के पश्चिमी जिलों में अभी भी गर्मी के तीखे तेवर परेशान कर रहे हैं। इन जिलों में पारा लगातार 40 डिग्री से ऊपर बना हुआ है।
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ का असर अब प्रदेश में समाप्त हो चुका है। इस कारण पश्चिमी जिलों में तेज धूप का दौर फिर से शुरू हो गया है। जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर व पाली जिलों में सूर्य की तीखी किरणें लोगों को परेशान कर रही हैं। इन जिलों में पारा सामान्य से अधिक 40 डिग्री से ऊपर बना हुआ है।
राजधानी जयपुर में दो दिन पहले बादलों की आवाजाही बढ़ी थी, लेकिन अब मौसम साफ होने से यहां भी गर्मी के तीखे तेवर लोगों को परेशान कर रहे हैं। इस समय प्रदेश में पर्यटन सीजन शुरू हो चुका है। बड़ी संख्या में विदेशी सैलानी यहां घूमने के लिए आ रहे हैं, लेकिन तेज धूप के चलते वे भी धूप से बचने के जतन करते दिख रही हैं। हालांकि अब भी शहर का अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहा।