जयपुर

Mosam : प्रदूषण छंटते ही गुलाबी नगर जयपुर में बढ़ी गुलाबी सर्दी, महसूस हुई ठंड

मौसम ने अब अपनी करवट बदल ली है। धीरे-धीरे प्रदेश में अब सर्दी का जोर बढ़ रहा है। गुलाबी नगर जयपुर में आज सुबह दीपावली पर छाए प्रदूषण के छंटते ही हल्की सर्दी ने दस्तक दे दी है।

जयपुरNov 05, 2024 / 08:20 am

Mohan Murari

– प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, पूर्वी इलाकों में सर्दी की शुरुआत
– उत्तरी हवाएं चलने से प्रदेश में बढ़ेगा सर्दी का जोर

जयपुर। मौसम ने अब अपनी करवट बदल ली है। धीरे-धीरे प्रदेश में अब सर्दी का जोर बढ़ रहा है। गुलाबी नगर जयपुर में आज सुबह दीपावली पर छाए प्रदूषण के छंटते ही हल्की सर्दी ने दस्तक दे दी है। आज सुबह गुलाबी नगर में धूप देर से निकली और सूर्य देव की रोशनी धीमी रही। वहीं मौसम में लोगों को हल्की ठंडक महसूस हुई। वहीं प्रदेश के पूर्वी इलाकों में भी सर्दी ने जोर पकड़ लिया है। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दिनों में प्रदेश में अच्छी-खासी सर्दी का दौर शुरू होगा। वहीं हवा के पैटर्न में बदलाव से भी तीखी सर्दी का दौर शुरू होगा। वहीं प्रदेश के प​श्चिमी इलाकों में हालांकि अभी सर्दी का जोर कम है, लेकिन जैसे-जैसे विंड पैटर्न में बदलाव होगा, वहां भी तेज सर्दी का दौर शुरू होगा।
जानकारी के अनुसार, बीती रात प्रदेश के 18 जिलों में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज हुआ। जयपुर समेत कई जिलों में रात के तापमान में गिरावट होने से मौसम का मिजाज सर्द हो गया है। सीकर, अलवर, करौली, संगरिया जिले बीती रात दो तीन डिग्री तक पारा लुढ़कने से सबसे सर्द रहे हैं। मौसम विभाग ने भी आगामी दिनों में रात के तापमान में और ज्यादा गिरावट होने और उत्तर पूर्वी इलाकों में हल्की धुंध का असर नजर आने की संभावना जताई है।
राजधानी जयपुर में सीजन में पहली बार बीती रात पारा 20 डिग्री से कम दर्ज हुआ। शहर का न्यूनतम तापमान 01 डिग्री लुढ़क कर 19.5 डिग्री सेल्सियस रहा। कोटा में 19.3 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा। वहीं बाड़मेर 21.3, जैसलमेर 21.8 और बीकानेर में रात में पारा 21.5 डिग्री सेल्सियस पर ठहरा रहा।
पुरवाई हवा से बदलेगा मौसम का मिजाज

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में फिलहाल पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के आसार कम हैं लेकिन धीमी रफ्तार से पुरवाई हवाएं चलने पर रात के तापमान में एक दो डिग्री तक और गिरावट होने की संभावना है। जिसके चलते रात में गुलाबी सर्दी का जोर बढ़ने के आसार हैं। वहीं उत्तर भारत में छाई धुंध के असर से प्रदेश के उत्तर पूर्वी भागों में भी सुबह के वक्त हल्की धुंध की परत नजर आने का अनुमान है।

Hindi News / Jaipur / Mosam : प्रदूषण छंटते ही गुलाबी नगर जयपुर में बढ़ी गुलाबी सर्दी, महसूस हुई ठंड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.